whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

#Metoo आंदोलन मेरी देन पर महिलाओं ने मुझे ही...हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर बोलीं कंगना रनौत

Kangana Ranaut: एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने में कुछ दिन बाकी हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने केरल फिल्म इंडस्ट्री की हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर बात की। साथ ही अपने विचार शेयर किए।
09:43 AM Aug 29, 2024 IST | Jyoti Singh
 metoo आंदोलन मेरी देन पर महिलाओं ने मुझे ही   हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर बोलीं कंगना रनौत
Kangana Ranaut.

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों कई कारणों से चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही विवादों में जगह बना ली है। वहीं दूसरी ओर कंगना बॉलीवुड को लेकर एक के बाद एक तमाम खुलासे कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर आई हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव और यौन शोषण पर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही फिल्मों में होने वाले आइटम सॉन्ग को बढ़ावा देने और उन महिलाओं पर निशाना साधा जो अपने काम की जिम्मेदारी नहीं लेती हैं।

महिलाओं ने मुझपर हमला किया

इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में जब कंगना रनौत से पूछा गया कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में रेप और यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर उनकी क्या राय है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरे पास फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। ये निराशाजनक जगह है। मैंने अपने करियर से लेकर अपनी पसंद तक सब दांव पर लगाया है। मैंने मीटू आंदोलन शुरू किया और समानांतर नारीवाद सिनेमा शुरू किया लेकिन इसके बावजूद इन्हीं महिलाओं ने मुझपर हमला किया है।'

कंगना ने आगे कहा कि 'आज ये महिलाएं मेरे लिए फिल्में करती हैं क्योंकि मैंने सक्रिय रूप से भुगतान समानता के लिए आवाज उठाई। मैंने खान, कुमार और कपूर की फिल्में नहीं की। जब मेरी फिल्म अच्छा करती है, तब ये छिप जाती हैं। अगर आप 10 साल पीछे जाएं तो मेरी और आमिर खान की सत्यमेव जयते का एपिसोड देखें। मैं उन्हें उनकी पटकथा के लिए बुला रही हूं जहां लड़की कहती है नहीं नहीं और लड़का हां की हामी भरता है।'

यह भी पढ़ें: IPL खिलाड़ी की मंगेतर सारा कौन? जिसकी सगाई की खबरों ने मचाई सनसनी

मैंने सबको अपना दुश्मन बना लिया

केरल रिपोर्ट पर बात करते हुए कंगना ने कहा कि 'मैंने सबको दुश्मन बना लिया है। अब हम कहां पहुंच गए? एक तरह का सेक्सिट सिनेमा, महिलाओं पर हिंसा को बढ़ावा देना।केरल में जो हुआ मैं इसके बारे में लंबे समय से बात करती आ रही हूं। ये कहां गया? मुझे अब अहसास होता है कि मैंने बदलाव लाने की कोशिश में अपना बहुत समय बर्बाद कर लिया है। मैं बतौर महिला एक सुरक्षित जगह पर हूं लेकिन मैं उन महिलाओं से निराश हूं जो इन आइटम सॉन्ग को बढ़ावा देती हैं। जो युवा महिलाओं के यौन शोषण की जिम्मेदारी नहीं लेती हैं। जो अन्य महिलाओं के काम को बढ़ावा नहीं देती हैं।'

मैंने हर चीज में हार का सामना किया

कंगना रनौत ने कहा कि 'मुझे दुख होता है जब महिलाएं मुझसे कहती हैं कि तुम इतनी लड़ाई क्यों करती हो? मैंने सिर्फ मौके, पैसों, ब्रांड हर चीज पर हार का सामना किया है। मैं उनसे बहुत निराश हूं।' गौरतलब है कि कंगना रनौत फिलहाल अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वो देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म को कंगना ने खुद डायरेक्ट किया है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो