Shobitha Shivanna Last Post Goes Viral: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना का निधन हो गया है और इस खबर ने उनके फैंस और फिल्म जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है। 30 साल की एक्ट्रेस की मौत हैदराबाद में हुई, जहां वो अपने पति के साथ रहती थीं। शोभिता की मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, हालांकि कहा जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस बीच उनका सोशल मीडिया पर किया गया आखिरी पोस्ट भी ध्यान खींच रहा है, जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
शोभिता का आखिरी पोस्ट
शोभिता शिवन्ना का आखिरी पोस्ट एक गाने का था, जिसमें वो 'इंतहा हो गई इंतजार की' गाने को सुन रही थीं। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या ये उनकी आत्महत्या से जुड़ा हो सकता है? पोस्ट में किसी गायक को भी देखा जा सकता है, जो गाना गा रहा था। अब इसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। कुछ फैंस ने तो ये भी पूछा कि क्या शोभिता ने वाकई में खुदकुशी की है, वहीं कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने की बात कह रहे हैं।
शोभिता शिवन्ना की शादीशुदा जिंदगी
शोभिता शिवन्ना ने लगभग दो साल पहले अपने जीवनसाथी से हिंदू रीति-रिवाजों के तहत शादी की थी। शादी के बाद, वो हैदराबाद में अपने पति के साथ बस गईं। उनके पति एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उनका परिवार कर्नाटक से है। शोभिता के निधन की खबर ने उनके परिवार और करीबी दोस्तों को भी गहरा दुख दे दिया है और वो अब हैदराबाद में उनके घर पहुंच रहे हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में शोभिता की पहचान
शोभिता शिवन्ना कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं। उन्हें कई कन्नड़ टीवी सीरियल और फिल्मों में देखा गया था। 'अटेम्प्ट टू मर्डर' और 'जैकपॉट' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को दर्शकों ने सराहा था। इसके अलावा उन्होंने 'मीनाक्षी मुंदश', 'कुक्कू' और 'गालीपाटा' जैसे चर्चित सीरियल में भी अपनी अदाकारी दिखाई। हाल ही में शोभिता फिल्म 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' में भी नजर आईं थीं, जो काफी पॉपुलर हुई थी।
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच जारी
हालांकि शोभिता के निधन की सही वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये जानकारी भी सामने आई है कि शोभिता ने बीती रात आत्महत्या की थी, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। शोभिता की उम्र सिर्फ 30 साल थी और उनकी इस अचानक मौत ने इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Shobitha Shivanna ने सुसाइड कर दी जान, साउथ एक्ट्रेस के निधन से इंडस्ट्री में मातम