whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chum के साथ Karanveer ने कैमरा पर की चीप हरकत, लोग बोले- शर्म की सारी हदें की पार

Karanveer Mehra Love Bite To Chum Darang: बिग बॉस 18 में चुम दरांग और करणवीर मेहरा इन दिनों अपने बॉन्ड को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच करणवीर और चुम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
09:05 AM Jan 07, 2025 IST | Himanshu Soni
chum के साथ karanveer ने कैमरा पर की चीप हरकत  लोग बोले  शर्म की सारी हदें की पार
Karaveer Mehra Chum Darang Viral Video

Karanveer Mehra Love Bite To Chum Darang: बिग बॉस 18 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। शो खत्म होने में अब बस 10 दिन बचे हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से खुलकर भिड़ रहे हैं। हाल ही में कंटेस्टेंट्स के उलझे रिश्तों की वजह से घर में खूब बवाल देखने को मिला। इसी बीच एक रिश्ता ऐसा भी है जिसमें पहले दिन से काफी क्लैरिटी रही है। दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, अब ये दोस्ती तक ही है या फिर इससे बढ़कर है, ये तो चुम दरांग और करणवीर ही बता सकते हैं। लेकिन फिलहाल तो दोनों के एक वीडियो ने इस वक्त इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

करणवीर ने चुम के साथ की चीप हरकत

करणवीर मेहरा ने हालिया एपिसोड में चुम के साथ कुछ ऐसा कर दिया जिससे कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। दरअसल लेटेस्ट एपिसोड में चुम दरांग अपने कपड़ों को प्रेस कर रही थीं। पीछे से करणवीर आए और चुम से बोले कि तुम हमेशा सोचती थी ना कि तुम्हारी एक बाजू में ये मार्क क्यों बना हुआ है। तुम्हारी दूसरी बाजू में भी ऐसा ही टैटू बना देता हूं। बस इसके बाद करणवीर मेहरा ने चुम की बाजू को काटना शुरू कर दिया। करणवीर ने चुम की बाजू पर ऐसा काटा कि लव बाइट जैसा निशान बन गया।

Advertisement

करणवीर मेहरा पर लोगों ने साधा निधाना

करणवीर मेहरा की इस हरकत को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन्स देखने को मिले। कई लोगों ने करणवीर के इंटेंशन्स पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा- अब मुझे समझ में आ रहा है कि इस शख्स का दो बार डिवोर्स क्यों हुआ है। चुम को करणवीर से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये तो बहुत चीप हरकत हो गई।

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

करणवीर मेहरा और चुम दरांग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई लोग करणवीर की इस हरकत पर भड़क रहे हैं। फिनाले से पहले करणवीर का गेम अब खराब होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Karanveer ने अब Shilpa पर उठाए 5 सवाल, नॉमिनेशन टास्क के बाद रोती दिखीं ‘मां’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो