Bigg Boss फिनाले से पहले Karanveer का असली चेहरा रिवील, यूजर्स बोले SHAME ON U KARAN
Karanveer mehra Troll Before Finale: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का फिनाले नजदीक है, अब सभी कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। 19 जनवरी 2025 को पता चल जाएगा की इस शो का विनर कौन हैं। लेकिन फिनाले से पहले ही करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) इतना ज्यादा लाइमलाइट में आ गए हैं कि सोशल मीडिया पर वो ही छाए हुए हैं। इसके पीछे उनका एटीट्यूड और मिस बिहेव है। अब हाल ही में करण और चाहत पांडेय के बीच का इतनी भयंकर लड़ाई हो गई है कि उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। करणवीर के ऐसा फेस देख ऑडियंस भी हैरान हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रही है। आइए आप भी देख लीजिए वो वीडियो और यूजर्स करण के बारे में क्या बोल रहे हैं...
करणवीर और चाहत की क्यों हुई लड़ाई
करणवीर मेहरा और चाहत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विवियन करण से बोलता है कि मैंने पूछा कि तुम वॉशरुम से कितनी देर में आओगे तो तुमने बोला 5 मिनट और चाहत ने पूछा तो 15 मिनट। इस बात पर करण चाहत पर भड़क उठा और बोलता है कि अब इसका बहुत ज्यादा हो रहा है। वो चाहत से कहता है कि अगर तुम मुझसे भिड़ोगी तो सबसे पहले मैं तुम्हारी गुड़िया को जलाऊंगा और उसकी चोटी काटुंगा।
यह भी पढ़ें:Karanveer का डाउनफॉल शुरू, चाहत संग लड़ाई कर हुए ट्रोल, यूजर्स बोले घटिया इंसान
मैं बहुत गंदा इंसान हूं
करण ने चाहत को बोला तुम बहुत झूठी इंसान हो, मुझसे इस घर में ज्यादा पंगे मत लेना बहुत बुरा लड़का हूं मैं। जो बोलना है मुझे कहो, तुम जानबूझकर मुछे प्रोवोक मत करो। अभी मैं तुम्हें बच्चों की तरह डील कर रहा हूं, वरना। इस बात पर चाहत भी चुप नहीं बैठती और बोलती है कि तुम हो ही गंदे इंसान, मैं भी तुम्हें अच्छे डील कर रही हूं। करण कहते हैं कि मैं वार्निंग दे रहा हूं तुम्हें न मैं विवियन हूं, न अविनाश हूं और न ही रजत हूं।
फिर करण हुए ट्रोल
फिनाले करीब है और इससे पहले लगातार करणवीर मेहरा ट्रोल हो रहे हैं और जनता की नजरों में खटक रहे हैं। कहीं ऐसा न हो जाए कि अपनी इन्हीं गलतियों की वजह से वो ट्रॉफी से भी दूर हो जाएं। अब देखिये न लोग क्या क्या कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- सेम ऑन यू करणवीर मेहरा। दूसरे ने लिखा- करण को याद रखना चाहिए कि वो इसी की वजह से घर में है, वरना जब उसने रजत की दाढ़ी काटी तो वो उसके सारे बाल काट देता, चाहत ने ही उसे बचाया था। तीसरे ने लिखा- वो खुद ही कह रहे हैं कि मैं बुरा लड़का हूं। ऐसे और भी बहुत से कमेंट्स आए हैं।
यह भी पढ़ें: Karanveer को टॉप 2 से बाहर निकालेगा उनका एटीट्यूड? टूटेगा विनर बनने का सपना!