Kartik Aaryan फिर कर रहे करोड़ों की खरीदारी, अब क्या खरीदा?
Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं। बीते कुछ समय से अभिनेता सुर्खियों में भी बने हुए हैं। हाल ही में कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 3' भी रिलीज हुई थी, जो जबरदस्त हिट रही है। इन दिनों कार्तिक भी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच अब एक्टर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। अब कार्तिक के फिर से सुर्खियों में आने की क्या वजह है? आइए जानते हैं...
कार्तिक कर रहे करोड़ों की खरीदारी
दरअसल, इस वक्त कार्तिक को लेकर चर्चा हो रही है कि एक्टर अब प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं। मिड डे के अनुसार, कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन एक रेजिडेंशियल अपार्टमेंट और एक कमर्शियल स्पेस खरीदने की तैयारी कर रहे है। इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए प्रोड्यूसर आनंद पंडित उनकी मदद भी कर रहे हैं। हालांकि इस पर अभी तक कार्तिक की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
प्रोड्यूसर पंडित कर रहे मदद
मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो उसमें कहा गया कि लगभग एक हफ्ता होने जा रहा है कि प्रोड्यूसर पंडित कार्तिक आर्यन की दो प्रॉपर्टी लेने में मदद कर रहे हैं। इसमें एक रेजिडेंशियल अपार्टमेंट होगा और दूसरा 2000 स्क्वायर फीट का कमर्शियल स्पेस हो सकता है। इतना ही नहीं बल्कि आपको बता देते हैं कि एक्टर की पहले से ही दो प्रॉपर्टी भी किराए पर हैं।
View this post on Instagram
2023 में भी खरीदे थे रेजिडेंशियल अपार्टमेंट
बता दें कि साल 2023 में भी कार्तिक आर्यन ने दो रेजिडेंशियल अपार्टमेंट खरीदे थे। कार्तिक के ये अपार्टमेंट जुहू में हैं, जिनकी कीमत 17.5 करोड़ रुपये (एक अपार्टमेंट की) से ज्यादा बताई जाती है। हालांकि इनमें से एक को कार्तिक ने 4.5 लाख रुपये प्रति महीने के हिसाब से किराए पर दिया हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि साल 2019 में भी कार्तिक ने वर्सोवा इलाके में एक अपार्टमेंट खरीदा था।
'भूल भूलैया 3'
गौरतलब है कि साल 2024 कार्तिक आर्यन के लिए बेहद कमाल का रहा है। इस साल कार्तिक की दो फिल्में आई और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाकर रखा। साल 2024 में कार्तिक 'भूल भूलैया 3' और 'चंदू चैपियन' में नजर आए हैं। इन दोनों ही फिल्मों में कार्तिक ने कमाल का काम किया है और खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है।
फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’
हालांकि अगर कमाई की बात करें तो फिल्म 'भूल भूलैया 3' ने कमाल की कमाई है और 'चंदू चैपियन' भी ठीक-ठाक रही। अब कार्तिक अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को साइन किया है।
यह भी पढ़ें- Dangal का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार Pushpa 2, फिल्म की सक्सेस पर Aamir Khan ने दी बधाई