Kashmera Shah की अब कैसी है हालत? पति Krushna Abhishek ने दिया अपडेट
Kashmera Shah Health Update: कुछ ही दिनों पहले एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का एक्सीडेंट हो गया था। दरअसल, कश्मीरा अमेरिका में छुट्टियां मनाने गई थीं और इस दौरान वो भयानक हादसे का शिकार हो गईं। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर मिली थी, जिसके बाद कश्मीरा के फैंस बेहद परेशान हो गए थे। हालांकि, उनके पति कृष्णा अभिषेक ने उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी दी थी। इन बातों को कई दिन हो चुके हैं और अब फिर से कश्मीरा का हेल्थ अपडेट सामने आया है। आइए जानते हैं कि अब उनकी हालत कैसी है?
अब कैसी है कश्मीरा शाह?
एक्ट्रेस कश्मीरा शाह के पति कृष्णा अभिषेक ने अब एक बार फिर से अपनी पत्नी की सेहत की जानकारी देते हुए बताया है कि अब कश्मीरा पहले से ठीक हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ये एक्सीडेंट कैसे हुआ था? कृष्णा ने कहा कि जब वो पाम स्प्रिंग्स में थी, तो वह सड़क पर एक कांच के शीशे से टकरा गई थीं, वो लॉस एंजिल्स में नहीं थी तो इसलिए वह ज्यादा टेंशन में आ गई थी।
उस एरिया में इंडियंस भी ज्यादा नहीं थे
कृष्णा ने आगे कहा कि उसको ज्यादा टेंशन इसलिए भी हुई थी क्योंकि वो वहां पर लोगों को नहीं जानती थी। इतना ही नहीं बल्कि उस एरिया में इंडियंस भी ज्यादा नहीं थे। उन्होंने बताया कि टूटा हुआ कांच उसकी नाक में घुस गया था और बहुत सारा खून बहने लगा था और बड़ी सूजन हो गई, लेकिन उसे अस्पताल ले जाया गया और उसका ध्यान रखा गया।
View this post on Instagram
कश्मीरा ने शेयर किया था पोस्ट
कृष्णा ने आगे बात करते हुए बताया कि कश्मीरा सबसे मजबूत महिलाओं में से एक है, जिसे मैंने कभी देखा है। वह अपना और परिवार का अच्छे से ख्याल रखती हैं। हादसा और भी बुरा हो सकता था, लेकिन वह बच गईं और अब वो बिल्कुल ठीक हैं और दो से तीन हफ्ते में भारत लौट आएंगी। बता दें कि कश्मीरा ने भी इंस्टाग्राम पर इस हादसे के बारे में फैंस को अपडेट दिया था।
यूजर्स ने भी किया था रिएक्ट
उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था और लिखा था कि मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया, इतना अजीब हादसा. कुछ बड़ा होने वाला था... छोटे मैं निकल गया। उम्मीद है कि कोई घाव नहीं होगा, हर दिन एक-एक पल को जियो। आज मुझे अपने परिवार की बहुत याद आ रही है। वहीं, उनके इस पोस्ट पर यूजर्स ने भर-भरकर कमेंट्स किए थे।
यह भी पढ़ें- 28 साल की इस एक्ट्रेस ने दीं 15 सुपरहिट, 8 साल में HIT मशीन बनी ये हसीना