होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Liam Payne की मौत के बाद पहली बार नजर आई गर्लफ्रेंड, Kate Cassidy का बुरा हाल

Kate Cassidy, Liam Payne: वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पायने की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड कैट पहली बार पब्लिक में नजर आईं। इस दौरान कैट का बुरा हाल नजर आया और वो खुद को रोक नहीं पाई और फूट-फूटकर रोने लगी।
03:11 PM Nov 30, 2024 IST | Nancy Tomar
Kate Cassidy, Liam Payne
Advertisement

Kate Cassidy, Liam Payne: वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पायने की मौत अभी भी रहस्य बनी हुई है। हर कोई सिंगर की मौत पर दुखी है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि लियाम के जाने के इतने दिन बाद भी उनकी गर्लफ्रेंड यानी केट कैसिडी इस गम से नहीं उबर पाई हैं। जी हां, लियाम की मौत के बाद पहली बार केट कैसिडी नजर आई, लेकिन इस दौरान केट कैसिडी का हाल लोगों से देखा नहीं गया।

Advertisement

लियाम की मौत के बाद पहली बार दिखी केट कैसिडी

दरअसल, लियाम पायने की मौत और उनके अंतिम संस्कार के कुछ दिनों बाद उनकी 25 साल की गर्लफ्रेंड केट कैसिडी को पहली बार लंदन के एक कैफे के बाहर नजर आईं। इस दौरान केट बहुत बेचैन थी और परेशान नजर आ रही थीं। जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केट की फोटोज सामने आईं, तो वायरल हो गईं। इंटरनेट पर सामने आई फोटोज में केट को लंदन के एक कैफे में कॉफी पीते हुए देखा गया।

फूट-फूटकर रोईं कैट

इस दौरान केट ने व्हाइट फर वाला ओवरकोट पहना हुआ था, लेकिन उनका रो-रोकर बुरा हाल था। केट की आंखों में आए आंसू साफ छलक रहे थे और वो उन्हें कंट्रोल नहीं कर पा रही थीं। इस दौरान जैसे ही केट ने अपने फोन को देखा तो वो फूट-फूटकर रोने लगीं। हाल ही में न्यूयॉर्क पोस्ट की एक स्टोरी में बताया गया कि लेटेस्ट सीसीटीव फुटेज जो सामने आए हैं, उनके बाद से केट बेहद दुखी है और पूरी तरह से टूट गई है।

Advertisement

लियाम को बचाया जा सकता था

हाल ही में सामने आई सीसीटीवी फोटो के बाद रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि लियाम को अर्जेंटीना के होटल की लॉबी से ले जाया जा रहा है। इस फोटो के बारे में लियाम की गर्लफ्रेंड ने ध्यान आकर्षित किया था। एक सूत्र ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि केट ने कहा कि लियाम को बचाया जा सकता था और उनकी मदद की जा सकती थी।

बालकनी से गिरने से हुई थी लियाम की मौत

बता दें कि 17 अक्टूबर को अर्जेंटीना के ब्यूनस आर्यस में कथित तौर पर होटल की बालकनी से गिरने से वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पेन की मौत हो गई थी। लियाम की मौत को पहले सुसाइड बताया गया, लेकिन जांच हुई तो कहा गया कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कुछ भी ऑफिशियल कंफर्म नहीं हुआ है कि लियाम की मौत कैसे हुई और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- Bhanwar Singh Shekhawat कौन? जो Pushpa को देगा चैलेंज, ‘फाफा’ के बारे में क्या बोले Allu Arjun?

Open in App
Advertisement
Tags :
Kate CassidyLiam Payne
Advertisement
Advertisement