whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाथ टब में मासूम को बचा दम तोड़ गई मां, विश्वास नांगरे पाटिल ने शेयर की 26/11 Attack की रात

KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में बीते दिन 26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए नायकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विश्वास नांगरे पाटिल ने ऐसा भयानक सीन बताया जिसे सुन हर कोई रो पड़ा।
11:10 AM Nov 27, 2024 IST | Hema Sharma
बाथ टब में मासूम को बचा दम तोड़ गई मां  विश्वास नांगरे पाटिल ने शेयर की 26 11 attack की रात

KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (kaun banega crorepati 16) के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मंच पर  26/11 मुंबई (26/11 attack) आतंकवादी हमलों के साहसी नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शो में फ्रंटलाइन योद्धा विश्वास नांगरे पाटिल (Vishwas Nangre Patil) , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, महाराष्ट्र और संजय गोविलकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुंबई ने उस रात की भयानक याद को शेयर किया। इस त्रासदी में कई लोगों की जान गई और कई जवान शहीद हुए।

Advertisement

 क्या हुआ था 26/11 की रात

हॉट सीट पर बैठे विश्वास नांगरे पाटिल से अमिताभ बच्चन ने पूछा कि क्या उन्हें याद है कि 26/11 को उनके दिन की शुरुआत कैसे हुई थी? इस पर पाटिल ने कहा उस रात 9:30 बजे तक हमारी एएसएल मीटिंग चली (एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग) और फिर मैं मेट्रो थिएटर के पास इंस्पेक्टर क्वार्टर में घर लौटा, मेरी पत्नी मुझे खाना परोस रही थी और ठीक 9:47 बजे मेरा फोन बजा और मैं उस वक्त के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त का फोन आया। उन्होंने बताया कि लेपर्ड कैफे में गोलीबारी हो रही है। मैंने तुरंत अपने बॉडीगार्ड और ड्राइवर को रेडी होने के लिए कहा और वर्दी पहन मैं निकल गया। उन्होंने बताया कि साउथ मुंबई में मेरी पोस्टिंग के बाद मैंने एक ग्लॉक पिस्टल जारी की थी क्योंकि इसमें 17-17 मैगजीन थीं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में सारा, बग्गा, शिल्पा या ईशा किसका गेम आ रहा पसंद? जानें क्या कहती है जनता

Advertisement

हर तरफ लाशें थी

उन्होंने आगे बताया कि मैं  मेरे पास तत्कालीन डीजीपी और एसीपी का फोन आया दोनों ने मुझे फोन करके बताया कि ताज में विस्फोट में हुआ है। तभी ओबेरॉय और सीएसटी स्टेशन पर गोलीबारी की दो और खबरें भी आईं। मैंने अपने ड्राइवर से कार तेजी से चलाने और मुझे ताज तक ले जाने को कहा। मैंने सिक्योरिटी डोर से एंट्री की और ताज की सुरक्षा का ऑडिट किया। मैं पीछे के गेट से अंदर घुसा और जब उसने चारों ओर देखा तो कम से कम 10-12 लाशें पड़ी हुई थीं और वे लोगों को मार रहे थे। बुलेटप्रूफ जैकेट और हथियारों की प्रतीक्षा किए बिना, मैं और मेरा बॉडीगॉर्ड अंदर चले गए।

3 साल के बच्चे के साथ देखा मां का शव

पाटिल ने उस मार्मिक पल को भी याद किया और बताया कि उस दिन एक और ऐसा सीन हुआ था जिसे वो कभी भूल ही नहीं सकते। "बाथटब में, एक मां अपने 3 साल के बच्चे के साथ लेटी हुई थी, बच्चे को हमले से बचा रही थी। मैं आज भी जब इसके बारे में सोचता हूँ तो सो नहीं पाता हूं। वो मर चुकी थी, लेकिन फिर भी उसकी ममता की छांव में उसका बच्चा सांस ले रहा था।

यह भी पढ़ें: 26/11 Attack के सर्वाइवर का छलका दर्द तो रो पड़े अमिताभ, 21 साल के जवान की देखी दर्दनाक मौत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो