'Ratan Tata ने मुझसे मांगे पैसे, यकीन नहीं हुआ', KBC 16 में दोस्त को याद कर भावुक हुए Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan Remembers Ratan Tata on KBC 16: बिजनेसमैन रतन टाटा का निधन हाल ही में 10 अक्टूबर को 86 साल की उम्र में हुआ। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने दोस्त रतन टाटा को एक बार फिर याद किया। शो के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें बिग बी दिवंगत बिजनेसमैन रतन टाटा की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें अमिताभ ने बताया कि रतन टाटा कितने साधारण इंसान थे। उन्होंने उस खास पल को याद किया जब दोनों एक ही फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। बिग बी ने क्या कुछ कहा है, चलिए आपको बताते हैं।
रतन टाटा को अमिताभ बच्चन ने किया याद
केबीसी के नए एपिसोड में मेहमान के तौर पर एक्टर बमन ईरानी और फराह खान नजर आए। अमिताभ दोनों से रतन टाटा के बारे में जिक्र करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कहा, 'रतन टाटा क्या आदमी थे, मैं बता नहीं सकता। वो सच में बहुत सरल इंसान थे। एक बार हम दोनों एक ही फ्लाइट में लंदन जा रहे थे।'
View this post on Instagram
पैसों से जुड़ा मजेदार किस्सा
बिग बी ने आगे बात करते हुए बताया, 'जब हम हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरे, तब जो लोग उन्हें लेने आने वाले थे, वो वहां नहीं थे। इसलिए रतन टाटा एक फोन बूथ में गए और मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो ऐसा करेंगे। कुछ देर बाद वो मेरे पास आए और मुझे ये सुनकर विश्वास ही नहीं हुआ! उन्होंने कहा, 'अमिताभ, क्या मैं तुमसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूं? मेरे पास फोन करने के लिए पैसे नहीं हैं!'
रतन टाटा का देश के लिए योगदान
आपको बता दें रतन टाटा ने दो दशकों से ज्यादा समय तक 'साल्ट से सॉफ्टवेयर' समूह के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उन्होंने 10 अक्टूबर को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। रतन टाटा के निधन पर सलमान खान, अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर किया और उन्हें याद किया।
यह भी पढ़ें: मेल एक्टर को बनाया यौन उत्पीड़न का शिकार, मशहूर डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज