होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Amitabh Bachchan के सामने क्यों रो पड़ीं अन्नू? KBC 16 में भावुक कर देगी कहानी

KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में बीते दिन अन्नू कुमारी बतौर कंटेस्टेंट आईं और उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी सुना सभी को रुला दिया। बिग बी ने अपनी सीट से उठकर उनके आंसू पोछे और उन्हें गले लगाया।
08:59 AM Jan 02, 2025 IST | Hema Sharma
KBC 16
Advertisement

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (kaun banega crorepati season 16) चल रहा है जिसमें हर दिन नए कंटेस्टेंट आते हैं और अपने ज्ञान के दम पर धन राशि जीतते हैं। बीते दिन इस शो में अपनी आंखों में कई सारे सपने लेकर अन्नू कुमारी आईं जिन्होंने अपनी बुद्धि के बल न सिर्फ धनराशि जीती बल्कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सहित ऑडियंस को भी इमोशनल कर दिया। उनके हंसते मुस्कुराते चेहरे के पीछे कितना दर्द छिपा है और वो कैसे परेशानियों का सामना करती हैं। ये जान बिग बी ने उनकी हिम्मत की दाद दी और एक बार फिर से सेट पर अपनी दरियादिली का परिचय दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला और ये भी कि अन्नू ने कितनी धनराशि जीती...

Advertisement

अन्नू ने अमिताभ बच्चन को दी न्यू ईयर की शुभकामनाएं

अन्नू कपूर हंसते हुए सेट पर आईं तो अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें मुस्कुराती कंटेस्टेंट कह संबोधित किया। अन्नू ने अमिताभ बच्चन को नए साल की शुभकामना दी और कहा कि 2025 आपके लिए और ज्यादा खुशियां लेकर आए और आप खुश रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि आप और भी ज्यादा फिट हो जाएं, हालांकि अभी भी आप फिट ही हैं। इस बात को सुन बिग बी मुस्कुरा दिए और उनका आभार प्रकट करते हुए नए साल की बधाई दी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, डबल इविक्शन में भी बच जाएंगी Eisha

Advertisement

संघर्ष की कहानी बताते हुए रो पड़ी अन्नू

अमिताभ बच्चन ने खेल के दौरान अन्नू से कहा कि आपके ऊपर बहुत जिम्मेदारियां हैं। इस पर अन्नू ने कहा कि उनकी मां एक डोमेस्टिक हेल्पर हैं जो घर-घर जाकर काम करती हैं। वहीं उनके भाई किराना स्टोर पर डिलीवरी बॉय और कैशियर का काम करते हैं। अन्नू ने बताया कि मम्मी और भाई मेरे लिए मेहनत कर रहे हैं ताकि मैं सीए बन जाऊं। अन्नू ने कहा कि मेरी मम्मी को बहुत सारी बीमारियां हैं लेकिन फिर भी वो हमारे लिए काम करती हैं।

कभी मां ने नहीं बनाकर दिया लंच

अन्नू ने बताया कि मेरी मम्मी का सपना है कि मैं सीए बनूं और उनका ये सपना पूरा करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि सीए बनने के बाद वो चाहती हैं कि मां काम छोड़ दें और घर पर रहें और उनके लिए लंच बनाकर दें। इतना कहते ही अन्नू इमोशनल हो गईं और बोलीं की कभी भी मम्मी ने उनके लिए लंच नहीं बनाया है क्योंकि उनके पास टाइम ही नहीं होता है। इतना कहने के बाद वो फूट फूट कर रोने लगीं। अन्नू को चुप करना के लिए और उनके आंसू पोछने के लिए खुद अमिताभ बच्चन सीट से उठे और उसे गले लगा लिया। बिग बी की दरियादिली देख ऑडियंस ताली बजाने लगी।

अन्नू ने जीती कितनी धनराशि

अन्नू कुमारी ने बताया था कि उनके ऊपर 5-6 लाख का कर्ज है जो वो चुकाना चाहती हैं। अन्नू ने अपने शानदार खेल का परिचय दिया और 3 लाख 20 हजार रुपये जीत वो घर को गईं। हालांकि वो 12 लाख 50 हजार रुपये जीत सकती थीं, लेकिन सही उत्तर न दे पाने की वजह से सीधे 3 लाख 20 हजार पर आ गिरीं।

यह भी पढ़ें: CID 2 के प्रद्युमन-दया और अभिजीत ने किया मौत का सामना, किए दिल दहला देने वाले खुलासे

Open in App
Advertisement
Tags :
Amitabh BachchanKaun Banega Crorepati 16
Advertisement
Advertisement