Amitabh Bachchan के घर की कमान किसके हाथ में? अनुराग के सामने 'बिग बी' के खुले कई राज
KBC 16: अमिताभ बच्चन का (Amitabh Bachchan) सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला ज्ञान दार, शानदार और दमदार शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (Kaun Banega Crorepati 16) काफी पॉपुलर है। इस शो में हर दिन आने वाले लोगों से काफी प्रेरणा मिलती है और नॉलेज भी बढ़ती है। हालांकि होस्ट की सीट पर बैठे अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हैं। लेकिन कई बार उल्टी गंगा बहने लगती है और प्रतियोगी बिग बी से प्रश्न पूछने लगते हैं। बीते दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ और केबीसी में बिलासपुर छत्तीसगढ़ से आए अनुराग चौरसिया (Anurag Chaurasia) ने अमिताभ से कुछ सवाल पूछे जिनका जवाब उन्होंने बड़ी ही चालाकी से दिया।
अमिताभ बच्चन के घर का बादशाह कौन
केबीसी के सेट पर बीते दिन कंटेस्टेंट के तौर पर अनुराग चौरसिया आए थे। उन्होंने अपने ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया साथ में अमिताभ बच्चन से कुछ पर्सनल सवाल पूछे। उन्होंने अमिताभ से पूछा की इंडस्ट्री के बादशाह तो आप हैं, लेकिन आपके घर का बादशाह कौन है। इस पर अमिताभ ने बड़ी चालाकी से बिना एक सेकंड गवाए जवाब दिया और पत्नी जया बच्चन का नाम लिया। इस पर वहां बैठे सभी लोग हंस पड़े।
यह भी पढ़ें: ‘तेरा बाप मर जाए’… इन 5 कंटेस्टेंट ने Bigg Boss 18 में पार की मर्यादा की हदें
बिग बी की खुली पोल
अनुराग चौरसिया के सामने बिग बी की कई सारी ऐसी पोल खुली जो अब तक कोई नहीं जानता था। उन्होंने बताया कि जब भी लो कोई गैजेट लेते हैं तो पहले अपने पोते-पोती और बेटे अभिषेक बच्चन से राय लेते हैं। दरअसल उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता। अमिताभ ने बोला कि जब वो उनसे पूछते हैं कि हमें ये सब क्यों नहीं आता तो वो बोलते हैं कि आपकी उम्र हो चली है।
अनुराग चौरसिया ने जीते 25 लाख
अनुराग चौरसिया ने अच्छा गेम खेला और 50 लाख तक के प्रश्न पर पहुंच गए। हालांकि यहां तक पहुंचने से पहले उन्होंने अपनी दो महत्वपूर्ण लाइफलाइन ले ली थी। सिर्फ एक लाइफ लाइन बची थी डबल डिप, लेकिन अनुराग ने उसकी मदद नहीं ली क्योंकि वो बहुत ही रिस्की है। ऐसे में उन्होंने 50 लाख के प्रश्न से क्वीट कर लिया और 25 लाख जीत अपने घर को गए।
यह भी पढ़ें: नागा की जिंदगी से समांथा क्यों एग्जिट? शोभिता की कैसे हुई एंट्री!