KBC 16: छठी क्लास के युवराज ने जीते 25 लाख, नहीं दे पाए 50 लाख के प्रश्न का जवाब, क्या आप जानते हैं?
KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (Kaun Banega Crorepati 16) को लेकर अच्छा खासा हाइप बना हुआ है। बड़ों के बाद अब 'केबीसी 16 जूनियर' (KBC 16 Junior) शुरू जो हो गया है। छोटे-छोटे बच्चे हॉट सीट पर बैठ अपने शानदार ज्ञान का परिचय दे रहे हैं। 'केबीसी 16 जूनियर' 4 नवंबर से शुरू हो चुका है जिसमें बीते दिन दिल्ली के युवराज सेठी ने अपने दमदार खेल से अपने पेरेंट्स का नाम रोशन किया। हालांकि वो एक सवाल का जवाब देने से चूक गए जो 50 लाख का था, लेकिन 25 लाख जीत अपने घर को वापस गए। हालांकि सवाल बहुत कठिन था, चलिए आप उत्तर जानते हैं तो बताइए।
कौन से सवाल पर अटकी युवराज की गाड़ी
युवराज सेठी छठी क्लास में पढ़ने वाले 11 साल के स्टुडेंट हैं। उन्होंने बहुत अच्छे से खेल खेला लेकिन एक सवाल का जवाब देने से वो चूक गए और 50 लाख नहीं जीत पाए। आप भी उस प्रश्न को देख लें और बताएं उत्तर...
यह भी पढ़ें: 11 साल के युवराज की कहानी सुन रो पड़े अमिताभ, जिनके पिता की हुई मौत, बने मां का सहारा
प्रश्न: इनमें से किस देश का नाम एक झील से आता है, जो इस देश का पांचवां हिस्सा है?
ऑप्शन:
A. मलावी
B. चाड
C. तंजानिया
D. निकारगुआ
उत्तर: हालांकि सवाल सच में बहुत ही कठिन था, लेकिन युवराज ने सही फैसला लेते हुए शो से क्वीट कर लिया और 25 लाख रुपये जीत अपने घर को गए। उनसे शो को क्वीट करने के बाद सही उत्तर को गेस करने के लिए कहा गया तो उन्होंने ऑप्शन C 'तंजानिया ' को चुना जो गलत था। सही उत्तर है ऑप्शन A. 'मलावी'।
क्या है उनकी सुपर पावर
इस बार केबीसी 16 जुनियर में एक नया खेल आया है जिसे भेजा स्कैन का नाम दिया गया है। इसमें हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट का भेजा स्कैन किया जाता है और उसमें से फाइल निकलती है और अमिताभ बच्चन उसे पढ़ते हैं। युवराज का भी दिमाग स्कैन हुआ तो उसमें से एक फोल्डर निकला जिसका नाम था 'MNM' इसका मतलब पूछा गया तो उन्होंने युवराज ने बताया M से मम्मी, N से नानी और M से मौसी। ये तीनों उनकी पावर या लाइफलाइन हैं।
उम्र से पहले बड़े हो गए युवराज
केबीसी 16 में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आए युवराज सिंह ने बताया कि वो उनके पिता की मौत के बाद वो चाहते हैं कि वो अपनी मां का सहारा बनें। इस बात पर उनकी मां ने कहा कि युवराज उन समय से पहले ही बड़े हो गए हैं। उन्हें अभी से परिवार की चिंता है। हालांकि उनके पिता की मौत हो गई है, लेकिन वो इस बात को भी बड़े ही पॉजिटिव से लेते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की कमाई में आई गिरावट, जानें लेटेस्ट कलेक्शन