whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

KBC 16: इस IPS अफसर के पास कभी खाने को नहीं थे पैसे, अमिताभ बच्चन को सुनाई दास्तान

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 का आज का आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है। इस शो में आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार आने वाले हैं जो अपनी स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बात करने वाले हैं...
02:24 PM Nov 08, 2024 IST | Hema Sharma
kbc 16  इस ips अफसर के पास कभी खाने को नहीं थे पैसे  अमिताभ बच्चन को सुनाई दास्तान

KBC 16: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' (Kaun Banega Crorepati 16) में आज यानी शुक्रवार वाला बहुत ज्यादा मजेदार होने वाला है। अब होगा भी क्यों नहीं, 12वीं फेल फिल्म के रील हीरो और रियल हीरो दोनों जो आ रहे हैं। जी हां, शो में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार (IPS officer Manoj Kumar) आने वाले हैं। शो में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) रियल आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार के साथ अवार्ड विनर फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) का प्रचार करने आने वाले हैं। मनोज ने सेट पर अमिताभ को बताया कि कैसे उन्होंने एक गरीब परिवार से आने के बाद भी UPSC क्रैक करने तक की जर्नी को पार किया।

Advertisement

आज का शो होगा रोमांचक

सोनी टीवी पर आने वाले शो केबीसी 16 का आज का एपिसोड बहुत ही रोमांचक और यादगार होने वाला है। महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने वाले और कोई नहीं बल्कि 12वीं फेल फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी और असली हीरो मनोज कुमार आने वाले हैं। शो में वो अपनी जर्नी के बारे में बात करेंगे और साथ ही केबीसी के शो को यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए लाभकारी बताएंगे।

यह भी पढ़ें:KBC 16 Junior: 50 लाख जीतने से चूके 9 साल के भाविक, क्या आप जानते हैं इतिहास से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर?

Advertisement

खाने के लिए नहीं थे पैसे (KBC 16 real IPS officer Manoj Kumar)

आपने विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल तो देखी ही होगी। अगर नहीं देखी तो नेटफ्लिक्स पर जरूर देख लें। इस फिल्म में विक्रांत ने आईपीएस ऑफिसर का रोल अदा किया है जिसकी स्ट्रगल की जर्नी ने कहीं न कहीं लोगों को झकझोर कर रख दिया और कई लोगों के लिए प्रेरणा भी बने। ये फिल्म असल जिंदगी पर आधारित है जो आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की जिंदगी पर बनी फिल्म है।

Advertisement

हालांकि अभी शो नहीं आया है, लेकिन प्रोमो में मनोज ने अमिताभ बच्चन को बताया कि एक समय ऐसा था जब हम आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थे। सुबह से रात तक सिर्फ एक बार ही खाना खाने का मौका मिलता था। इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कहां से शुरुआत हुई आपकी मनोज जी और आज आप इंस्पेक्टर ऑफ जनरल ऑफ पुलिस के पद पर हैं। बहुत बहुत बधाई हो आपको।

केबीसी की जमकर की तारीफ (IPS Manoj Kumar struggle story)

करीबी सूत्रों के अनुसार, अमिताभ ने मनोज से केबीसी में आने का एक्सपीरियंस पूछा कि आपको यहां आकर कैसा लग रहा है। इस पर मनोज ने जवाब दिया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि ये शो यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इतना फायदेमंद होगा। इस शो का लोग पान की दुकान के आगे सड़क किनारे खड़े होकर इस शो का इंतजार करते हैं ताकि नॉलेज बढ़ सके। मनोज ने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि जब आप सवाल पूछते हैं तो हमें कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि हमारी तैयारी अभी अधूरी है।

उन्होंने ये भी कहा कि आज आपके सामने बैठने को मैं अपने लिए एक सौभाग्य मानता हूं। इस बात पर अमिताभ ने भी जवाब दिया और कहा कि ऐसा लगता है जैसे हम पहले भी कई बार मिल चुके हैं। आपके अभिनय को देखकर ऐसा लगता है कि आप हमारे ही परिवार के सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan से पूछा 7 करोड़ का सवाल! मजाकिया अंदाज में बोले- ‘मेरी नौकरी तो गई’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो