होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

KBC 16: एक छोटी गलती और अपूर्वा हारी 3 लाख 40 हजार, क्या आप जानते हैं राजनीति से जुड़े सवाल का जवाब

KBC 16: अमिताभ बच्चन के ज्ञान दार, शानदार और दमदार शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में बीते दिन चेन्नई की अपूर्वा ने एक ऐसी गलती कर दी की वो 3 लाख 20 हजार रुपये हार गईं। राजनीति से जुड़े इस सवाल पर अटक गई थी उनकी गाड़ी।
10:01 AM Nov 21, 2024 IST | Hema Sharma
Advertisement

KBC 16: सोनी लिव (Sony Liv) पर आने वाले टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) का इन दिनों हाइप बना हुआ है। इस शो में हॉट सीट पर वो कंटेस्टेंट बैठते हैं जो ज्ञान के धनी होते हैं। बीते दिन भी चेन्नई तमिलनाडु से आईं अपूर्वा ने प्याज के पकोड़े से जुड़े प्रश्न का फास्टर फिंगर फर्स्ट में जवाब दिया और हॉट सीट पर आकर बैठीं। उन्होंने अपनी बातों से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को तो हंसाया ही साथ में ऑडियंस भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाई। लेकिन गेम की बात करें तो एक छोटी सी गलती उनके लिए मुसीबत बन गई और वो 3 लाख 20 हजार हार गईं। वो सिर्फ 3 लाख 20 हजार लेकर अपने घर को गईं। राजनीति से जुड़े इस सवाल का जवाब देने में अपूर्वा चूक गईं, आप बताइए क्या आप जानते हैं इस प्रश्न का उत्तर?

Advertisement

एक गलती बनी परेशानी का सबब

अपूर्वा ने शो में बताया कि वो एचआर की नौकरी कर चुकी हैं, लेकिन अब वो एक गृहणी हैं। उन्होंने अच्छा गेम खेला लेकिन सिर्फ 3 20 हजार लेकर ही वो घर को गईं। वो 6 लाख 40 हजार के सवाल पर पहुंच गई थीं, लेकिन एक गलती से नीचे आ गिरीं। दरअसल एक्ट्रेस के सामने जब 6 लाख 40 हजार रुपये का प्रश्न आया तो उन्हें इस प्रश्न का उत्तर नहीं पता था, हालांकि उनके पास तीनों लाइफ लाइन थीं, लेकिन उन्होंने एक सबसे बड़ी गलती की और डबल डिप को चुना।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: ताजा वोटिंग ट्रेंड से जानें 7 नॉमिनेट कंटेस्टेंट से कौन होगा आउट? कौन टॉप

लाइफ लाइन भी नहीं कर सकी सपोर्ट

Advertisement

जान लें कि डबल डिप लाइफ लाइन वैसे तो बहुत काम की होती है, लेकिन ये तभी लेनी चाहिए जब आप इस बात पर कंफर्म हो की दो ऑप्शन में से एक 100 प्रतिशत सही होगा। इस लाइफ लाइन को लेने के बाद न तो कंटेस्टेंट क्वीट कर सकता और न ही कोई और लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर सकता। अपूर्वा ने बस यहीं चूक कर दी और इस लाइफ लाइन को लेकर फंस गई। उनके द्वारा बताए गए दोनों ही उत्तर गलत निकले। अब जान लेते उस राजनीति से जुड़े उस सवाल के बारे में और उत्तर भी।

प्रश्न: रियासतों को भारत में एकीकृत करने के लिए गठित, राज्य मंत्रालय के सचिव के रूप में किन्हें चुना गया था?

ऑप्शन:

A. सी डी देशमुख
B. वी पी मेनन
C. बी कल्याण
D. एम ओ मथाई

उत्तर: हालांकि प्रश्न सच में कठिन है लेकिन अपूर्वा  इसका उत्तर देकर अच्छी राशि जीत सकती थीं, लेकिन एक गलती की वजह से वो हार गईं। इस प्रश्न का सही उत्तर है ऑप्शन B. बी पी मेनन। हालांकि कंटेस्टेंट ने ऑप्शन C. बी कल्याण और ऑप्शन D. एम ओ मथाई बताया जो गलत थे।

यह भी पढ़ें: सीरियल किसर संग डेब्यू करने वाली नेहा शर्मा का बिहार से क्या कनेक्शन? बोल्ड फोटो-वीडियो से भरा पड़ा इंस्टाग्राम

Open in App
Advertisement
Tags :
Amitabh BachchanKaun Banega Crorepati 16
Advertisement
Advertisement