KBC 16 Junior: 5वीं के बच्चे की 'विराट' नॉलेज से अमिताभ हैरान, साढ़े 12 लाख जीतने से चूका
KBC 16 Junior: 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' (Kaun Banega Crorepati Season 16) वो शो है जिसे देखने के लिए बड़े से लेकर बच्चे तक सभी काफी उत्साहित दिखाई देते हैं। इस शो यू ही ज्ञानदार, दमदार और शानदार शो कहा जाता। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में इन दिनों बच्चों ने हॉट सीट पर कब्जा किया हुआ है। जी हां, इन दिनों केबीसी 16 जूनियर (KBC 16 Junior) प्रसारित हो रहा है जिसमें एक से बढ़कर एक टैलेंटेड बच्चे आ रहे हैं और अपने ज्ञान का परिचय दे रहे हैं।
बीते दिन शो में दिल्ली के विराट चतुर्वेदी आए जिन्होंने शो में अपनी नॉलेज से न सिर्फ अपने पेरेंट्स का सिर ऊचा किया बल्कि 'बिग बी' (Big B) की भी एक सवाल पर बोलती बंद कर दी। आइए जानते हैं कि वो कौन सा सवाल था जिस पर अमिताभ बच्चन भी मौन पड़ गए। साथ ही वो सवाल भी जिसका जवाब देने से विराट चूक भी गए।
गणित के ज्ञाता हैं विराट
विराट सिर्फ 9 साल के बच्चे हैं जो क्लास 5वीं में पढ़ते हैं। उन्हें गणित का बहुत ज्ञान है और वो IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं। बीते दिन विराट (Virat Chaturvedi KBC) ने अपने शानदार खेल से ज्ञान का ऐसा परिचय दिया कि वहां बैठी ऑडियंस भी अपने आपको तालियां बजाने से नहीं रोक पाई। उन्होंने अच्छा खेल खेलते हुए 6 लाख 40 हजार रुपये जीते।
यह भी पढ़ें:KBC 16: छठी क्लास के युवराज ने जीते 25 लाख, नहीं दे पाए 50 लाख के प्रश्न का जवाब, क्या आप जानते हैं?
अमिताभ की विराट ने करवाई बोलती बंद (Virat Chaturvedi question to Amitabh)
केबीसी 16 जूनियर में बीते दिन हॉट सीट पर बैठे विराट चतुर्वेदी ने अमिताभ बच्चन की बोलती ही बंद कर दी। हालांकि पहले शुरुआत बिग बी ने ही की और विराट से एक गणित से जुड़ा सवाल पूछा।
कंटेस्टेंट ने चुटकियों में ही उस प्रश्न का उत्तर दे ये साबित कर दिया की उनकी नॉलेज पर शंका करना सही नहीं है। इसके बाद बारी आई अमिताभ बच्चन की जब विराट ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कॉपी-कलम पकड़ उसे लिखा। विराट ने ऐसा चमत्कार दिखाया कि अमिताभ की आंखें तो खुली की खुली रह गई।
इस सवाल के जवाब पर अटकी विराट की गाड़ी (KBC 16 Paris Olympics question)
हालांकि विराट ने अच्छा खेल खेला लेकिन वो एक सवाल का जवाब देने से चूक गए और 12 लाख 50 हजार नहीं जीत पाए। सवाल डालने से पहले ही अमिताभ ने उन्हें सचेत कर दिया था कि अगर सवाल का जवाब मालूम हो तो ही खेलें इस बात का विराट ने पालन भी किया। चलिए आप उस सवाल का जवाब जानते हैं तो बताइए।
प्रश्न: 58 वर्षीय जेंग झियिंग, जिन्होंने 2024 में पेरिस ओलंपिक में पदार्पण किया, किस टीम के लिए खेली थीं? (KBC Amitabh Bachchan Virat moment)
ऑप्शन:
A. कनाडा
B. कंबोडिया
C. चिली
D. चीन
उत्तर: हालांकि विराट के पास इस सवाल का सही जवाब नहीं था तो उन्होंने गेम से क्वीट कर लिया (KBC 16 episode highlights)। लेकिन वो अमिताभ बच्चन ने उनसे उत्तर गेस करने के लिए कहा तो उन्होंने ऑप्शन D. चीन को चुना। हालांकि ये गलत था और सही उत्तर था ऑप्शन C. चिली। उन्हें जीती गई धनराशि के रूप में 6 लाख 40 हजार रुपये मिले और साथ में एक मेडल और सर्टिफिकेट भी।
यह भी पढ़ें: KBC 16: 11 साल के युवराज की कहानी सुन रो पड़े अमिताभ, जिनके पिता की हुई मौत, बने मां का सहारा