Khatron Ke Khiladi 14 से बाहर हुई बिग बॉस की विनर, फिनाले से पहले किस्मत ने छोड़ा साथ
Khatron Ke Khiladi 14 Elimination: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। दो हफ्ते बाद पता चल जाएगा कि खतरों से सामना करते हुए किस खिलाड़ी के हाथ में शो की ट्रॉफी जाएगी? जाहिर है कि शो में 9 खिलाड़ी बचे थे, जिनमें से एक और खिलाड़ी फिनाले से पहले बाहर हो चुका है। इसके बाद सिर्फ 8 खिलाड़ी ही बचे हैं, जिनके बीच टिकट टू फिनाले की रेस होगी। वहीं फिनाले में अपनी जगह पक्की करने वाले खिलाड़ियों के बी तगड़ी फाइट होगी। आपको बता दें कि बीती रात शो से जिस खिलाड़ी की जर्नी खत्म हुई है, वो शिल्पा शिंदे हैं।
वीक खिलाड़ियों में थी शिल्पा शिंदे
बता दें कि इस हफ्ते शिल्पा शिंदे वीक कंटेस्टेंट की लिस्ट में थीं। उन्होंने अपना पहला स्टंट अंडरवाटर किया था लेकिन नियति फतनानी के साथ स्टंट करते हुए वो कम फ्लैग हासिल कर सकीं और उन्हें एलिमिनेशन स्टंट में जाना पड़ा।
एलिमिनेशन स्टंट में शिल्पा शिंदे और निमृत कौर आहलूवालिया पहुंची। इस दौरान दोनों को क्रिपी-क्रॉली स्टंट करना था। हालांकि स्टंट परफॉर्म करते वक्त शिल्पा ने समय ज्यादा ले लिया जिसकी वजह से उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Vikas Sethi की मौत का असली सच आया सामने, पत्नी बोली- फंक्शन में गए थे तभी अचानक…
वाइल्ड कार्ड के जरिए मिला था दोबारा मौका
आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे इससे पहले भी शो से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि वाइल्ड कार्ड के तौर पर उन्हें दोबारा खतरों से खेलने का मौका मिला था। पिछले हफ्ते 'खतरों के खिलाड़ी 14' में उन्होंने सुमोना चक्रवर्ती के साथ एलिमिनेशन स्टंट करना था लेकिन उस वक्त एक्ट्रेस ने स्टंट करने से मना कर दिया था।
शिल्पा ने खुद कहा था कि वो इस शो में डिजर्व नहीं करती हैं और उनका एलिमिनेशन बिल्कुल ठीक है लेकिन उस वक्त किस्मत ने उनका साथ दे दिया था और नो एलिमिनेशन के चलते वो इविक्ट होने से बच गई थीं।
इस बार किस्मत ने नहीं दिया साथ
आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे जब पिछली बार इविक्ट होने से बच गई थीं तब कहा गया था कि उनकी किस्मत ने उन्हें बचा लिया। हालांकि इस बार किस्मत शिल्पा का साथ नहीं दे पाई। शो के दौरान एलिमिनेशन स्टंट परफॉर्म करते वक्त उन्होंने काफी ज्यादा वक्त ले लिया जिसकी वजह से उनकी जर्नी शो से खत्म हो गई।
उनके एलिमिनेशन के बाद सिर्फ 8 खिलाड़ी ही बचे हैं, जिनमें गश्मीर महाजनी, करणवीर मेहरा, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, निमृत कौर आहलूवालिया, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा श्रॉफ और नियति फतनानी शामिल हैं।