whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Khatron Ke Khiladi 14 के फाइनल में पहुंचा ये खिलाड़ी, न अभिषेक, न गश्मीर फिर कौन?

Khatron Ke Khiladi 14 Ticket To Finale: खतरों के खिलाड़ी 14 अपने फिनाले से बस दो हफ्ते दूर है। ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी ये जल्द ही पता चल जाएगा। वहीं इस हफ्ते एक खिलाड़ी ने टिकट टू फिनाले जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली है।
06:59 AM Sep 16, 2024 IST | Jyoti Singh
khatron ke khiladi 14 के फाइनल में पहुंचा ये खिलाड़ी  न अभिषेक  न गश्मीर फिर कौन
Khatron Ke Khiladi 14 Ticket To Finale.

Khatron Ke Khiladi 14 Ticket To Finale: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ चुका है। शो में वैसे तो 8 खिलाड़ी हैं लेकिन इनमें से सिर्फ 5 खिलाड़ी ही फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे। इस हफ्ते आए एपिसोड में सभी खिलाड़ियों ने 'टिकट टू फिनाले' के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। दरअसल, फाइनल्स में पहुंचने के लिए इन सभी खिलाड़ियों को आपस में एक-दूसरे से कंपीट करना था।

Advertisement

सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी जिसमें से सबसे मजबूत दावेदार ने टिकट टू फिनाले जीतकर सीधे फाइनल में अपनी एंट्री पक्की कर ली है। अगर आप सोच रहे हैं कि वो खिलाड़ी गश्मीर महाजनी है तो आप बिल्कुल गलत हैं।

8 खिलाड़ियों के बीच हुआ मुकाबला

आपको बता दें कि टिकट टू फिनाले के लिए सबसे पहले सुमोना चक्रवर्ती, गश्मीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ के बीच स्टंट हुआ। तीनों खिलाड़ियों को अंडर वाटर जाकर साइकिलिंग करनी थी। इस स्टंट में सुमोना चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा टाइम लिया जिसकी वजह से टिकट टू फिनाले की रेस से वो बाहर हो गईं। वहीं दूसरा स्टंट अभिषेक कुमार, करणवीर मेहरा और नियति फतनानी के बीच में हुआ। इस बार रोहित शेट्टी ने खिलाड़ियों को इलेक्ट्रिक स्टंट दिया।

Advertisement

Advertisement

इलेक्ट्रिक स्टंट में अच्छा परफॉर्म करने के बाद अभिषेक कुमार और करणवीर मेहरा ने जीत हासिल की जबकि नियति फतनानी समय रहते स्टंट कंपलीट नहीं कर पाईं और उन्हें टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर होना पड़ा। वहीं आईस स्टंट मे निम्रत कौर आहलुवालिया ने स्टंट कंपलीट किया जबकि शालीन भनोट ने स्टंट बीच में ही छोड़ दिया। इसके बाद टिकट टू फिनाले की रेस में अभिषेक कुमार, निमृत कौर आहलूवालिया, करणवीर मेहरा, गश्मीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ ने अपनी जगह बनाई।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: एक या दो नहीं, इन 7 एक्स कंटेस्टेंट की होगी वापसी, घरवालों की नाक में करेंगे दम!

5 खिलाड़ी टिकट टू फिनाले के दावेदार

अगले स्टंट में पांच खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्टंट किए जिसमें से पहला स्टंट फायर का था, जिसे परफॉर्म करने के बाद कृष्णा श्रॉफ टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर हो गईं। वहीं अभिषेक कुमार सीधे टिकट टू फिनाले के फाइनल स्टंट में पहुंच गए। दूसरा स्टंट निमृत कौर आहलूवालिया, करणवीर मेहरा और गश्मीर महाजनी के बीच हुआ।

इस स्टंट में निमृत स्टंट कंप्लीट नहीं कर पाईं जबकि करणवीर और गश्मीर ने स्टंट कंप्लीट किया। हालांकि बैड लक की वजह से गश्मीर महाजनी के दो फ्लैग माइनस में चले गए जिसके चलते वो इस रेस से बाहर हो गए।

इस खिलाड़ी ने बनाई फाइनल में जगह

उधर, अभिषेक कुमार और करणवीर मेहरा के बीच में टिकट टू फिनाले का फाइनल स्टंट परफॉर्म किया गया। इस स्टंट में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। दोनों ही खिलाड़ियों ने स्टंट कंप्लीट किया लेकिन जीत करणवीर मेहरा ने हासिल की। इस तरह उन्होंने टिकट टू फिनाले जीतकर सीधे फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है। अब अगले हफ्ते बाकी बचे 7 खिलाड़ी फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो