जब महिला ने खेसारी से मांगा 2 रुपये का दूध, निकला मेंढ़क का बच्चा, सिंगर बोले- तो क्या हाथी...
Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव सुर्खियों में ना आएं ऐसा कैसे हो सकता है। जी हां, खेसारी अक्सर किसी ना किसी वजह को लेकर चर्चा में बने ही रहते हैं। हालांकि, इस बार उनके चर्चा में आने की वजह उनका कोई गाना या विवाद नहीं है। इस बार खेसारी के चर्चा में आने की कुछ अलग वजह है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है? तो आइए जानते हैं...
खेसारी लाल यादव का वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में खेसारी, कपिल शर्मा के शो में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में खेसारी, कपिल के अलावा दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और बाकी लोग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में निरहुआ कहते हैं कि खेसारी के दूध में पानी मिलाने के दौरान का एक किस्सा बड़ा ही कमाल का था।
पानी मिलाना भूल गए खेसारी
उन्होंने कहा कि एक बार ये दूध में घर से पानी मिलाना भूल गए और आ गए। रास्ते में याद आया कि पानी तो मिलाया नहीं अब क्या करूं? तो हमारे गांव में पुखरा (तालाब) होता है, इन्होंने उसमें से दूध में पानी मिलाया। पानी मिलाने के लिए इन्होंने दूध के डब्बे को ही पुखरे में डाल दिया और पानी मिलाया और दूध देने बाजार में पहुंच गए।
मेंढ़क नहीं तो क्या हाथी का बच्चा कूदेगा?
इसके बाद इनके पास एक महिला आई और बोलीं कि खेसारी जी, थोड़ा 2 रुपये का दूध दीजिए और जैसे ही इन्होंने दूध दिया, तो उसमें से एक मेंढ़क का बच्चा निकल कर कूद गया। जैसे ही मेंढ़क का बच्चा कूदा तो महिला दूध फेंककर भागी कि क्या कर रहे हो ये? कैसा दूध है ये? इसमें से मेंढ़क का बच्चा कूद रहा है, तो इस पर खेसारी ने कहा कि 2 रुपये का दूध लोगी, तो इसमें मेंढ़क नहीं तो क्या हाथी का बच्चा कूदेगा?
खेसारी ने दिया ये जवाब
हालांकि, इस पर खेसारी भी चुप नहीं रहते हैं और झट से जवाब देते हुए कहते हैं कि ऐसा था कि मैं वेज वालों के लिए दूध और नॉन वेज वालों के लिए मेंढ़क वाला दूध लेकर गया था। खेसारी के इस जवाब पर शो में बैठा हर कोई खूब हंसता है। वहीं, अब खेसारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसा रहा है और फैंस भी इसे देखकर हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Sonu Sood को कहां से आया Fateh के एक्शन का आइडिया, क्या है कहानी?