होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Koffee With Karan season 9 पर बड़ा अपडेट, करण जौहर के फैंस को निराश करेगी ये न्यूज

Koffee With Karan 9: करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' के 9वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस साल शो का नया सीजन नहीं आएगा। जी हां, करण जौहर ने इस साल शो के 9वें सीजन का लाने से मना कर दिया है। साथ ही कहा है कि इस बार के सीजन में बड़े बदलाव भी होंगे।
10:21 AM Jun 25, 2024 IST | Nancy Tomar
karan johar
Advertisement

Koffee With Karan 9: बात अगर मनोरंजन की हो तो भई फिल्ममेकर करण जौहर इसमें कभी पीछे नहीं रहते। फिर चाहे फिल्में हो या फिर उनका चैट शो। करण अक्सर ही अपनी फिल्मों और चैट शो से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। बीते साल करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' का 8वां सीजन आया था। इस शो में बॉलीवुड सितारों ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ खास किस्सों को रिवील किया था, जो दर्शकों का मनोरंजन करने में हमेशा कामयाब रहे।दर्शकों को करण जौहर के इस शो के 9वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब करण ने शो को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Advertisement

करण जौहर ने किया खुलासा

दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने शो को लेकर बात करते हुए कहा कि इस साल यानी 2024 में चैट शो 'कॉफी विद करण' का 9वां सीजन नहीं आएगा। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, हालांकि बॉलीवुड दीवाने इस अपडेट से मायूस हो सकते हैं, लेकिन आपको उदास होने की जरूरत नहीं है। जी हां, क्योंकि करण जौहर ने खुलासा किया है कि साल 2025 में वो शो को एक नए फॉर्मेट में लेकर वापस आएंगे।

शो में नहीं होगा रैपिड फायर राउंड

जी हां, सामने आई जानकारी के अनुसार, करण शो में बड़े बदलाव करने वाले हैं। इतना ही नहीं बल्कि करण ने खुलासा किया है कि इस बार शो में रैपिड फायर राउंड भी नहीं होगा। जी हां, इसके बारे में फिल्ममेकर ने बताया कि यह बहुत ज्यादा बोरिंग था कि मैं खुद स्नूज अलर्ट की तरह था। करण ने बताया कि शो के 8वें सीजन में उन्होंने खुद से सवाल किया था कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे हैं।

Advertisement

शो के 9वें सीजन में होंगे बदलाव

इंटरव्यू के दौरान करण ने खुलासा किया कि शो में जो गेस्ट आते हैं उनके जवाबों को देखते हुए कोई हैम्पर नहीं जीत पाता और ऐसे में वो हैम्पर मुझे ही घर लेकर जाने पड़ते हैं। करण ने बताया कि इसलिए उन्होंने शो में बदलाव करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं बल्कि करण ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि कोई भी खुलकर बात करने से डरता है।

कब आएगा अगला सीजन?

इसके आगे उन्होंने कहा कि साल 2025 के सेकेंड हाफ में एक नए 'सिंटैक्स' के साथ चैट शो 'कॉफी विद करण' का 9वां सीजन लाने के बारे में सोच रहा हूं। बता दें कि साल 2004 में इस शो की शुरुआत हुई थी। करण के इस शो के अबतक 8 सीजन आ चुके हैं। वहीं, अब फिल्ममेकर शो का 9वां सीजन लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कभी रंग लगाकर, तो कभी हाथ पकड़कर… Jadunathjee Maharaj कौन? जिसने वासना मिटाने के लिए लिया धर्म का सहारा

Open in App
Advertisement
Tags :
Karan JoharKoffee With Karan 9
Advertisement
Advertisement