whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Laapataa Ladies के नाम नया रिकॉर्ड, Pathaan, Salaar जैसी फिल्मों को पछाड़ आगे निकली कम बजट की फिल्म

Laapataa Ladies: किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जी हां, फिल्म ने विदेश में शाहरुख खान और प्रभास जैसे स्टार्स की फिल्म को भी पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने क्या रिकॉर्ड तोड़ा है?
09:34 PM Nov 22, 2024 IST | Nancy Tomar
laapataa ladies के नाम नया रिकॉर्ड  pathaan  salaar जैसी फिल्मों को पछाड़ आगे निकली कम बजट की फिल्म
Laapataa Ladies

Laapataa Ladies: बड़े पर्दे पर छोटे से लेकर मोटे बजट तक की फिल्में रिलीज होती हैं। जाहिर-सी बात है कि जिन फिल्मों में मोटा पैसा लगा होता है, उनसे कमाई की उम्मीद भी ज्यादा होती है। हालांकि, कम बजट की फिल्मों से उतनी उम्मीद नहीं होती, लेकिन कई बार ये कम बजट वाली फिल्में भी वो कमाल कर देती हैं, जो बड़े बजट की फिल्म नहीं कर पाती और ऐसा ही कुछ आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' ने कर दिखाया है।

Advertisement

फिल्म को ओटीटी पर मिला खूब प्यार

जी हां, इस फिल्म को इंडियन थिएटर में शायद उतना प्यार नहीं मिला, जितने की ये हकदार थी, लेकिन फिल्म को ओटीटी पर लोगों ने खूब पसंद किया। इस बीच अब फिल्म ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है और शाहरुख खान और प्रभास जैसे सितारों की फिल्मों को पछाड़ दिया है।

'लापता लेडीज' ने तोड़ा रिकॉर्ड

अब आप सोच रहे होंगे कि फिल्म 'लापता लेडीज' ने ऐसा क्या कमाल किया है कि किंग खान और रिबेल स्टार प्रभास भी इससे चूक गए, तो आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि कम बजट वाली फिल्म 'लापता लेडीज' ने बड़े बजट वाली ‘पठान’ और ‘सालार’ को जापान में कमाई के मामले में शिकस्त दे डाली है। जी हां, फिल्म में विदेश में बंपर कमाई की है।

Advertisement

Advertisement

‘पठान’ और ‘सालार’ 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जपान में फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने धमाका कर दिया और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर डाली। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’ और प्रभास की ‘सालार: सीजफायर’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ा है। जी हां, किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ने 45 दिनों में 50 मिलियन येन (2.75+ करोड़ रुपये ग्रॉस) से ज्यादा की कमाई की है।

कम बजट में बनी है 'लापता लेडीज'

इसके अलावा अगर फिल्म ‘पठान’ की बात करें तो इसने लगभग 50 मिलियन येन की कमाई की, जबकि ‘सालार: सीजफायर’ ने लगभग 46 मिलियन येन की कमाई ही कर पाई थी। बता दें कि शाहरुख और प्रभास दोनों की ही फिल्में साल 2023 की सबसे बड़ी इंडियन कमाई वाली फिल्मों में से 2 थीं, लेकिन अब 'लापता लेडीज' ने इन दोनों ही फिल्मों को कमाई के मामले में विदेश में मात दे दी है, जो किसी भी कम बजट वाली हिंदी फिल्म के लिए बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें- Nayanthara का पति के साथ वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने किया इग्नोर, कपल को करना पड़ा इंतजार

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो