क्या डिप्रेशन में हैं Irrfan Khan के बेटे Babil? मां Sutapa Sikdar ने किया शॉकिंग खुलासा
Irrfan Khan Son Babil Khan: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के आज भी करोड़ों फैंस हैं। इरफान की एक्टिंग सभी के सीधे दिल में उतरती थी। यही वजह है कि इरफान खान के निधन पर बॉलीवुड समेत पूरे देश ने शोक मनाया था और आज भी उनका परिवार इस सदमे से उबर नहीं पाया है। इस बात की जानकारी खुद इरफान की पत्नी और राइटर सुतापा सिकदर ने दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका बेटा बाबिल खान पिता के साथ तुलना किए जाने से काफी परेशान है।
डिप्रेशन में हैं बाबिल!
सुतापा सिकदर ने अपने एक हालिया बयान में दिवंगत पति एक्टर इरफान खान और बेटे बाबिल खान के बीच हो रही तुलना पर अपनी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बाबिल पर काफी ज्यादा दबाव आ गया है, जिसके चलते उनकी असली पहचान छिप रही है। इतना ही नहीं सुतापा ने बताया कि उनका बेटा अभी तक पिता को खोने के सदमे से बाहर नहीं आया और लगभग डिप्रेशन में है। उन्होंने कहा कि बाबिल हर समय तनाव और दबाव में रहता है।
मेरा बेटा बहुत कमजोर है- सुतापा
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुतापा ने बताया कि बाबिल खान काफी सेंसिटिव हैं। उन्होंने कहा कि वो बहुत कमजोर हैं और उनमें फाइटर वाली भावना नहीं है! उनके पिता इरफान बहुत मजबूत थे, लेकिन बाबिल काफी सेंसिटिव हैं। इतना ही नहीं सुतापा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि अभिषेक बच्चन को भी अपने पिता के साथ तुलना किए जाने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। सुपाता ने कहा, 'अभिषेक बच्चन ने 'आई वांट टू टॉक' में काफी अच्छा काम किया, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ तुलना ने उनके खिलाफ काम किया। मुझे लगता है कि बाबिल भी इसी तरह की परेशानी से गुजर रहे हैं और उम्मीद है कि वो जल्द ही इससे उबर जाएंगे।'
यह भी पढ़ें: Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी से पहले Samantha का क्रिप्टिक पोस्ट, गेस्ट लिस्ट कर देगी शॉक
इरफान पर किताब लिख रही हैं सुतापा
57 साल की सुतापा सिकदर ने अपने फ्यूचर प्लान्स को लेकर कहा कि इस समय वो अपने करियर या राइटिंग पर ध्यान लगाने करने की हालत में नहीं हैं। वो अभी भी खुद को सदमे से बाहर निकालने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि वो इरफान खान पर एक किताब लिख रही हैं, जो गंभीर न होकर कॉमेडी जॉनर में होगी।