Laughter Chefs 2 के कंटेस्टेंट्स के नाम हुए रिवील, कौन-कौन से नए चेहरे शामिल?
Laughter Chefs 2 Contestants Revealed: हंसी-खुशी से भरा कलर्स का टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स' अब एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करेगा। अब शो के नए सीजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस शो ने पहले सीजन में दर्शकों का दिल जीता था जिसके बाद शो के पहले सीजन के बंद होने से फैंस काफी दुखी थे।
'लाफ्टर शेफ्स 2' की होगी शुरुआत
शो ने अपनी शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी। भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का पहला सीजन काफी हिट हुआ था और अब इसके दूसरे सीजन को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट चरम पर है। खबरों के मुताबिक शो का नया सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है और इस बार शो में पहले से भी ज्यादा मजेदार और दिलचस्प ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे। 'बिग बॉस तक' की खबर के मुताबिक कुछ कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है जो इस बार नए सीजन में हिस्सा लेंगे। इसी के साथ ही बिग बॉस 18 के खत्म होते ही इस शो के शुरू होने की भी खबर सामने आ रही है।
'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में कौन-कौन?
दूसरे सीजन में कुछ नई और मशहूर हस्तियों को भी शामिल किया जाएगा, जो शो की रौनक को और भी बढ़ाएंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार कौन से सितारे शो का हिस्सा बनने वाले हैं, तो आपको ये जानकर खुशी होगी कि 'लाफ्टर शेफ्स 2: एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड' में कई फेमस नाम नजर आने वाले हैं। शो में इस बार अभिषेक कुमार, एल्विश यादव, अब्दु रोजिक और रूबीना दिलैक जैसे बड़े सितारे दिखाई देंगे। इसके साथ ही सूत्रों का कहना है कि शो में मल्लिका शेरावत को भी लाने का प्लान बनाया जा रहा है, जिससे शो में और भी मजा आने वाला है।
भारती और कृष्णा अभिषेक फिर से होंगे हिस्सा
खबरें हैं कि इस बार शो में कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और भारती सिंह को तो बरकरार रखा जाएगा ही, साथ ही शेफ हरपाल सिंह भी अपना जादू चलाएंगे। इसके अलावा शो में 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना को भी शामिल किया जा सकता है, जो शो में रोमांच और मनोरंजन का तड़का लगाने वाले हैं।
कब होगा शो का प्रसारण?
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि शो का प्रसारण कब होगा, तो आपको बता दें कि 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' जनवरी 2025 में ऑन-एयर होगा। ये शो 'बिग बॉस 18' की जगह पर आएगा, जिससे दर्शकों को एंटरटेन करना जारी रखा जाएगा। तो अगर आप भी हंसी और कुकिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए क्योंकि 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' जल्द ही आपके टीवी स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: Zakir Hussain के निधन से AR Rahman को बड़ा पछतावा, अधूरा रह गया सपना