Laughter Chefs 2 का प्रोमो रिलीज, ये सेलिब्रिटीज लगाएंगे कुकिंग का तड़का
Laughter Chefs 2 Promo Release: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो 'लाफ्टर शेफ्स' अपने दूसरे सीजन के साथ जल्द ही वापसी करने जा रहा है। शो का पहला सीजन काफी ज्यादा हिट रहा था। अब शो का दूसरा सीजन दस्तक देने के लिए तैयार है, जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। यही नहीं मेकर्स ने अपकमिंग सीजन का प्रोमो वीडियो भी जारी कर दिया है। प्रोमो से पता चल गया है कि 'लाफ्टर शेफ्स' के दूसरे सीजन में कौन कौन से स्टार्स नजर आने वाले हैं।
मेकर्स ने जारी किया प्रोमो
हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में पहुंची थीं। इस दौरान भारती ने कंफर्म किया था कि शो 'लाफ्टर शेफ्स' सीजन 2 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट मन्नारा हैं। आपको बता दें कि मन्नारा के अलावा इस बार शो में रुबीना दिलैक से लेकर एल्विश यादव तक नजर आने वाले हैं।
Thai se lekar Mannara ke haath ki chai tak, sab milega Laughter Chefs mein with unlimited dose of Entertainment! 😍
Dekhiye #LaughterChefs, jald hi, sirf #Colors aur @JioCinema par.@memannara #SamarthJurel @Sudesh_Lehri pic.twitter.com/wQUpMzVt5e
— ColorsTV (@ColorsTV) December 28, 2024
यह भी पढ़ें: New TV Shows 2025: अगले साल दस्तक देंगे ये 8 टीवी शोज, TRP आएगी छप्परफाड़!
ये सेलिब्रिटी आएंगे नजर
कलर्स चैनल पर मेकर्स की ओर से बीती रात 'लाफ्टर शेफ्स' सीजन 2 का प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को राहुल वैद्य के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। वहीं दूसरे प्रोमो में एल्विश यादव भी नजर आ रहे हैं। इससे साफ है कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश भी इस बार कुकिंग करते दिखाई देंगे।
Khaane mein milega entertainment ka tadka ek baar phir. Elvish aur Rahul ke saath Shimla ki tarah hasste hasste ghoomega sir. 🫑😂
Dekhiye #LaughterChefs, jald hi, sirf #Colors aur @JioCinema par.@rahulvaidya23 @ElvishYadav pic.twitter.com/cQtB342GOc
— ColorsTV (@ColorsTV) December 28, 2024
अभिषेक और समर्थ दिखेंगे एक साथ
मेकर्स ने 'लाफ्टर शेफ्स' के सीजन 2 का एक और प्रोमो जारी किया है, जिसमें मन्नारा चोपड़ा को सुदेश लहरी के साथ मस्ती के साथ कुकिंग करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट रह चुके समर्थ जुरेल भी नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि प्रोमो में समर्थ के साथ अभिषेक कुमार भी कुकिंग करते दिखे हैं।
Two is better than one! And this jodi is going to bring more than entertainment and fun. 😂😍
Dekhiye #LaughterChefs, jald hi, sirf #Colors aur @JioCinema par.#AbhishekKumar #SamarthJurel pic.twitter.com/909NZLBLSK
— ColorsTV (@ColorsTV) December 28, 2024
भारती सिंह फिर करेंगी होस्ट
बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला था। अभिषेक ने समर्थ को नेशनल टीवी पर थप्पड़ तक जड़ दिया था। ऐसे में दर्शक दोनों को एक साथ खाना बनाते हुए देखने के लिए काफी बेताब हैं। वहीं भारती सिंह दोबारा शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगी।