कॉमेडी कभी की नहीं, कुकिंग आती नहीं... Laughter Chefs में क्या करेंगे कंटेस्टेंट्स?
Laughter Chefs Season 2: कलर्स के अपकमिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में अब तक जो भी कंटेस्टेंट्स सामने आए हैं वो कुकिंग के मामले में अनाड़ी नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट्स ने कुकिंग बैटल लड़े और उनका परफॉरमेंस ऐसा था कि 'लाफ्टर शेफ्स' के मेकर्स भी शर्म से पानी-पानी हो गए होंगे। बिग बॉस खेल रहे कंटेस्टेंट्स भी इस कुकिंग शो के कंटेस्टेंट्स से लाख गुना बेहतर लग रहे हैं।
खाना पकाने में फिसड्डी हैं 'लाफ्टर शेफ्स 2' के कंटेस्टेंट्स
हाल ही में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) भी अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) से कम्पटीशन करते हुए नजर आए थे। इस दौरान इन दोनों टीम को वड़ा पाव बनाने थे। इस टास्क में भी 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के कंटेस्टेंट्स बुरी तरह से हार गए। न तो उनसे कुकिंग हो रही थी और न ही ये कॉमेडी कर पा रहे थे। समर्थ और अभिषेक ने साबित कर दिया कि वो खाना पकाने में बिल्कुल फिसड्डी हैं। इन दोनों से पहले मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) भी बिग बॉस के घर में कुकिंग बैटल में उतर चुकी हैं।
स्डैंड अप कॉमेडियन के बिना ही होगी कॉमेडी?
मनारा कुकिंग करना तो दूर कुकिंग स्टेशन पर भी खड़ी नजर नहीं आई थीं और सब कुछ अकेले भारती सिंह (Bharti Singh) को ही मैनेज करना पड़ा था। अब अगर इस शो में सभी कंटेस्टेंट्स कुकिंग के मामले में बेकार हैं तो आखिर खाना बनेगा कैसे और शो चलेगा कैसे? वैसे भी इनमें से कोई भी स्डैंड अप कॉमेडियन तो है नहीं कि ऑडियंस को हंसा-हंसाकर पागल कर दें। तो ऐसे में ऑडियंस के लिए ये समझ पाना मुश्किल हो सकता है कि वो ये शो क्यों देखें? जब शो का नाम है 'लाफ्टर शेफ्स' और न तो कोई कॉमेडी करने के काबिल है और न ही इनमें से कोई ढंग का शेफ लग रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या एक्टिंग छोड़ राजनीति में आएंगे Karan Veer Mehra? भविष्यवाणी से टूटे Chum से शादी के सपने
रुबीना के कंधों पर टिकी जिम्मेदारी
आपको बता दें, इनके अलावा राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और एल्विश यादव (Elvish Yadav) भी इस शो का हिस्सा हैं और उन्हें भी कुकिंग नहीं आती। हालांकि, शो में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) जैसे कंटेस्टेंट्स भी होंगे जो अच्छी तरह से खाना बनाना जानते हैं। रुबीना ने बिग बॉस के घर में भी किचन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी। ऐसे में अब वो ही इस शो की नाक काटने से बचा सकती हैं। पिछले सीजन अली गोनी (Aly Goni) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने शो में असल में कुकिंग की थी और बाकी सभी तो बस एक्सपेरिमेंट करते हुए नजर आए थे।