Madhuri Dixit की डुप्लीकेट, 19 में झेला कास्टिंग काउच का दर्द, पिता की मौत से टूटी, पहचाना कौन?
Nikki Aneja Casting Couch: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक ऐसा नाम है जो अक्सर सुनने को मिल जाता है। ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस और एक्टर हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के दर्द को झेला है। आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) की हमशक्ल कहा जाता था। स्ट्रांग बैकग्राउंड होने के बाद भी एक्ट्रेस ने बुरा समय देखा लेकिन कॉम्प्रोमाइज नहीं किया। हम बात कर रहे हैं निक्की अनेजा (Nikki Aneja) की जो परमीत सेठी की बहन भी लगती हैं। चलिए उनकी जर्नी उन्हीं की जुबानी सुनते हैं।
पायलट बनने के लिए की एक्टिंग
निक्की अनेजा ने सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में बताया कि वो पायलट बनना चाहती थीं, लेकिन पिता ने मना कर दिया। ऐसे में उन्होंने ठाना की वो अपने बल पर कोर्स करेंगी, और कजिन भाई परमीत सेठी की मदद से कूद गईं मॉडलिंग इंडस्ट्री में। एक्ट्रेस को पहली ही फिल्म में अनिल कपूर के साथ काम करने का मौका मिला जिसका नाम था 'आजाद'। हालांकि ये फिल्म बहुत हिट नहीं रही।
यह भी पढ़ें: KBC 16: एक छोटी गलती और अपूर्वा हारी 3 लाख 40 हजार, क्या आप जानते हैं राजनीति से जुड़े सवाल का जवाब
झेला कास्टिंग काउच का दर्द
निक्की ने बताया कि इस फिल्म के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच का दर्द भी झेलना पड़ा। निक्की ने कहा कि वो ऊंटी में शूटिंग के लिए गई थीं, तब रात में 11 बजे मुझे डिस्ट्रीब्यूटर के साथ डिनर करने के लिए कहा जाता था।
एक दिन मैंने हां बोला लेकिन उन्होंने मेरे से ऐसी ऐसी बातें की कि मैं अनकंफर्टेबल हो गई। उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया।
शाहरुख की हिट फिल्म करने से किया इनकार
निक्की ने बताया कि उन्हें अनिल कपूर के बाद सीधे शाहरुख खान संग फिल्म यस बॉस में काम करने का ऑफर मिला। उन्होंने हां भी कर दिया और डेढ़ लाख रुपये एडवांस भी लिए।
लेकिन उसी दौरान पिता जी की मौत हो गई जो उनके बेस्ट फ्रेंड भी थे। इससे वो बुरी तरह से टूट गईं और एक्टिंग करने से मना कर दिया। वो डायरेक्टर के पास गईं और उन्हें फिल्म करने से मना कर दिया और एडवांस पैसे भी वापस कर दिए।
यह भी पढ़ें: AR Rahman की एक्स वाइफ Saira Banu क्या करती हैं काम? साउथ फिल्म इंडस्ट्री से खास कनेक्शन