whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sanjay Dutt नहीं Shahrukh Khan बनने वाले थे मुन्ना भाई, इस वजह से संजू बाबा की झोली में गई फिल्म!

Shahrukh Khan Was Considered As Munna Bhai: राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' से संजय दत्त ने बॉलीवुड में जबरदस्त कमबैक किया था लेकिन क्या आपको पता है पहले इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था। आखिर कहां बिगड़ गई बात चलिए आपको बताते हैं।
10:27 PM Sep 20, 2024 IST | Himanshu Soni
sanjay dutt नहीं shahrukh khan बनने वाले थे मुन्ना भाई  इस वजह से संजू बाबा की झोली में गई फिल्म
Shahrukh Khan Was Considered As Munna Bhai

Shahrukh Khan Was Considered As Munna Bhai: राजकुमार हिरानी की फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' को आज भी लोग याद करते हैं। इस फिल्म ने संजय दत्त और अरशद वारसी के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले इस फिल्म में मुन्ना भाई का किरदार शाहरुख खान निभाने वाले थे? हाल ही में फिल्म के डायलॉग लिखने वाले लेखक अब्बास टायरवाला ने इस बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों किंग खान इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए। सोचिए अगर शाहरुख खान इस फिल्म में काम करते को मुन्ना भाई के तौर पर संजू बाबा नहीं बल्कि किंग खान आज जाने जाते।

Advertisement

'सर्किट के लिए मकरंद देशपांडे चुने गए थे'

साइरस ब्रोचा के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में अब्बास ने बताया कि जब शाहरुख खान इस किरदार के लिए साइन किए गए थे, तब मकरंद देशपांडे को सर्किट का रोल निभाने के लिए चुना गया था। उन्होंने बताया कि उस समय सर्किट का नाम 'खुजली' रखा गया था, जो कि बाद में अरशद वारसी द्वारा निभाए गए किरदार का नाम बना।

Advertisement

'सर्किट का नाम 'खुजली' रखा गया'

अब्बास ने कहा, 'जब फिल्म का लेखन हो रहा था, तब सर्किट का नाम 'खुजली' रखा गया था। जब शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा बने थे, तब मकरंद ने भी कुछ सीन पर काम किया था। लेकिन फिर संजय दत्त का नाम जुड़ गया और अरशद वारसी ने सर्किट का किरदार निभाया।'

Advertisement

जब अब्बास से पूछा गया कि क्या सेट पर संवाद बदलने से फिल्म पर असर पड़ता है तो उन्होंने कहा, 'कई बार ये फिल्म के लिए फायदेमंद होता है और कई बार नुकसान भी। लेकिन 'मुन्ना भाई' के मामले में बदलाव ने फिल्म को काफी यागदार बना दिया।'

आखिर क्यों बदला गया सर्किट का नाम?

अब्बास ने सर्किट के नाम बदलने को  लेकर कहा, 'जब अरशद आए तो उन्होंने उस किरदार को समझाया कि उसे गुस्सा जल्दी आता है। इसलिए उसका नाम 'सर्किट' रखा गया। ये एक शानदार फैसला था। 'खुजली' नाम थोड़ा सामान्य था, जबकि 'सर्किट' अधिक यादगार और प्रभावी है।'

चोट की वजह से शाहरुख नहीं कर पाए फिल्म

आपको बता दें एक इंटरव्यू में मकरंद देशपांडे ने भी इस फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा किए थे। उन्होंने बताया कि पहले शाहरुख इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे लेकिन चोट की वजह से उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी। मकरंद ने कहा, 'राजू ने मुझसे 56 दिन मांगे थे, जो मेरे लिए संभव नहीं था। मैंने हमेशा अपने समय को प्राथमिकता दी है। मेरे लिए पॉपुलेरिटी या दौलत से ज्यादा कीमती है मेरा समय।'

यह भी पढ़ें: Debchandrima Singha Roy कौन? Salman Khan के शो Bigg Boss 18 में दिखाएंगी हुस्न का जलवा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो