Rahul Vijay कौन? जिनके साथ Malaika Arora के डेटिंग की खबरें, तस्वीर ने खींचा ध्यान
Malaika Arora With Mystery Man: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर फाइनली एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। दोनों ने भले अपने ब्रेकअप पर खुलकर कभी नहीं बोला हो लेकिन अर्जुन कपूर एक इवेंट में ब्रेकअप पर हिंट दे चुके हैं। पिछले कुछ वक्त से मलाइका का नाम एक मिस्ट्री मैन के साथ जुड़ रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो बीती रात मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट की हैं। इसके बाद से गॉसिप गलियारों में चर्चा है कि अर्जुन से ब्रेकअप के बाद मलाइका की लाइफ में नए शख्स की एंट्री हो गई है। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो...
कॉन्सर्ट में साथ दिखा मिस्ट्री मैन
मलाइका अरोड़ा बीती रात रविवार को सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में पहुंची जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक तस्वीर में मलाइका को मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया जिसने नेटिजन्स का ध्यान खींचा। बता दें कि यह मिस्ट्री मैन स्टाइलिस्ट राहुल विजय हैं जिनके साथ मलाइका इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची थीं।
दोनो ने शेयर की तस्वीर
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'विद यू' गाने के साथ फोटो शेयर की है। दिलचस्प बात यह है कि इस तस्वीर को राहुल विजय ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यही नहीं कॉन्सर्ट के दौरान राहुल विजय एक्ट्रेस को चीयर करते हुए भी स्पॉट किए गए।
यह भी पढ़ें: Pragya Nagra कौन? जिनका MMS इंटरनेट पर लीक
अर्जुन कपूर ने किया ब्रेकअप का ऐलान
बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' के इवेंट में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ ब्रेकअप की चर्चा की थी। इसके बाद से फैंस जानने के लिए बेकरार थे कि मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में मिस्ट्री मैन कौन है? कुछ वक्त पहले मलाइका ने अपनी लव लाइफ से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने करंट रिलेशनशिप पर हिंट दिया था। उनकी पोस्ट में लिखा था कि वह प्रजेंट में हेहेहे रिलेशनशिप में हैं।
डेटिंग रूमर्स पर नहीं दिया रिएक्शन
खैर राहुल विजय के साथ मलाइका अरोड़ा को देखने के बाद दोनों के डेटिंग रूमर्स ने जोर पकड़ लिया है। कॉन्सर्ट से पहले भी दोनों को एक डिनर आउटिंग पर देखा गया था। फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि क्या अर्जुन कपूर से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा ने किसी और से प्यार कर लिया है हालांकि डेटिंग रूमर्स पर मलाइका या राहुल की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।