Malaika Arora का Rahul Vijay के साथ रिश्ते का सच आया बाहर! करीबी ने किया खुलासा!
Malaika Arora is not dating Rahul Vijay: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनके और स्टाइलिस्ट राहुल विजय के बीच डेटिंग की खबरें पिछले काफी दिनों से बनी हुई हैं। हालांकि इसे लेकर दोनों में किसी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन अब एक्ट्रेस की करीबी ने इसे लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
मलाइका राहुल को डेट नहीं कर रहीं- सूत्र
इन दिनों इंटरनेट पर मलाइका अरोड़ा और राहुल विजय के बीच रोमांटिक अफेयर की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन अफवाहों ने मलाइका की निजी जिंदगी पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था, लेकिन अब इस पर एक करीबी सूत्र ने 'एचटी सिटी' से बातचीत करते हुए पूरी स्थिति साफ कर दी है। सूत्र ने इस मामले पर कहा, 'कृपया अपने तथ्यों की जांच करें। मलाइका इस वक्त एक सिंगल और खुशहाल हैं। राहुल विजय उनके बेटे अर्हान के स्टाइलिस्ट हैं और इसलिए वो सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। इस अफवाह का कोई आधार नहीं है, ये बिल्कुल बेतुकी और हास्यास्पद है।'
राहुल विजय का नाम मलाइका के साथ जुड़ा
ये अफवाह तब उठी जब राहुल विजय ने इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा के मुंबई में एपी धिल्लन के कॉन्सर्ट का आनंद लेते हुए एक फोटो शेयर की थी। राहुल ने इसके कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा, 'अरे! क्या ये मलाइका का कॉन्सर्ट था?" इसके बाद दोनों की एक सेल्फी भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे देखते हुए लोग अनुमान लगाने लगे कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है।
View this post on Instagram
मलाइका का अर्जुन से हुआ ब्रेकअप
आपको बता दें मलाइका अरोड़ा और अभिनेता अर्जुन कपूर के बीच इस साल रिश्ते का अंत हो गया था। अर्जुन कपूर ने मुंबई में अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' के प्रमोशन के दौरान इस बात की पुष्टि भी की थी। जब किसी ने उनसे मलाइका का नाम लिया, तो उन्होंने माइक पकड़ते हुए कहा, 'नहीं, अब मैं सिंगल हूं, तो आपको भी रिलैक्स होने की जरूरत है।'
मलाइका के बेटे के स्टाइलिस्ट हैं राहुल
मलाइका अरोड़ा का नाम पहले भी कई हस्तियों के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखा है। वो अपनी जिंदगी को लेकर मीडिया में कम ही बयान देती हैं और इस बार भी उन्होंने चुप रहकर इस अफवाहों का जवाब देने की बजाय सीधे अपने करीबी सूत्र के जरिए स्थिति साफ की।
वहीं राहुल विजय की बात करें तो वो लंबे समय से मलाइका के बेटे अर्हान के स्टाइलिस्ट हैं और दोनों के बीच एक प्रोफेशनल रिश्ते के अलावा कोई दूसरा रिश्त नहीं है। ऐसे में ये अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है।
यह भी पढ़ें: किडनैपर्स के टारगेट पर कॉमेडियन एक्टर्स! Sunil Pal, Mushtaq Khan के बाद अब किसका नंबर?