7 करोड़ में बनी फिल्म में नहीं था कोई सुपरस्टार, फिर भी कमाए थे छह गुना ज्यादा
डायरेक्टर प्रियदर्शन ने 2000 के दौरान कई आइकॉनिक कॉमेडी फ़िल्में दीं हैं। इसमें एक 'मालामाल वीकली' भी शामिल हैं, इस फिल्म में कोई सुपरस्टार नहीं था लेकिन इस फिल्म ने सफलता के झंड़ गाड़ दिए थे। इसमें ज्यादातर वो कलाकार थे, जो सपोर्टिंग रोल के लिए जाने जाते थे। फिल्म को क्रिटिक्स ने फेल कर दिया था, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तहलका मचा दिया था। अरबाज खान की ये फिल्म सुपरहिट रही और बजट से चार गुना ज्यादा कमाई की। इस फिल्म का बजट लगभग 7 करोड़ और कमाई 42. 76 करोड़ तक रही थी। इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि आज भी जब फिल्म टीवी पर आती है तो लोग देखे बिनी नहीं रह पाते हैं।
साल 2006 में रिलीज हुई ये फिल्म एक बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा है। इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। इसमें परेश रावल, ओम पुरी, रितेश देशमुख, रीमा सेन, राजपाल यादव, सुधा चंद्रन, गोवर्धन असरानी और शक्ति कपूर अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म का नाम था मालामाल वीकली, इस फिल्म में रितेश देशमुख लीड रोल में थे। कॉमिक टाइम की वजह से पूरी फिल्म ओम पुरी और परेश रावल के कंधो पर आ गई।
ये भी पढ़ें: गले में लिपटा सांप, कंटेस्टेंट गई कांप, Khatron Ke Khiladi 14 में हुआ मौत से सामना
इतना ही नहीं, IMDB के मुताबिक भारत में ज्यादातर आलोचकों ने फिल्म को खराब रेटिंग दी थी। लेकिन सिनेमा दर्शकों से इस फिल्म को बहुत प्यार मिला। कई समीक्षकों का यह भी मानना है कि यह फिल्म वेकिंग नेड डिवाइन 1998 से काफी मिलती है। हालांकि, मेकर्स ने इसे खारिज करते हुए दावा किया कि ‘ये फिल्म पूरी तरह से बिलकुल ऑरिजनल है।' रिलीज के बाद 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 42.76 करोड़ कमाकर सबकी जुबान पर ताला लगा दिया।
फिल्म कि कहानी कि बात करें तो, इसमें गांववाले लॉटरी जीतकर अपनी किस्मत बदलने की कोशिश में जुटे हुए थे और ये उस साल की हिट फिल्मों में से एक थी। प्रियदर्शन और अरबाज खान दूसरी बार साथ काम कर रहे थे। इससे पहले परेश रावल और शक्ति कपूर के साथ 2005 में 'हलचल' फिल्म बनाई थी। इस फिल्म की सक्सेक्स को देखते हुए साल 2012 में इस फिल्म का सीक्वल बना 'कमाल धमाल मालामाल'। इसमें नाना पाटेकर और श्रेयस तलपड़े थे। लेकिन ये फिल्म सक्सेसफुल नहीं रही।