सलमान खान-अक्षय कुमार की हीरोईन ने खुद को बताया 'फर्नीचर', Bigg Boss में भी आजमाई किस्मत, पहचाना कौन?
Actress Who Claimed to be cast as furniture in films: एक समय था जब बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों में से एक थीं। रिमी एक से बढ़कर एक स्टार के साथ काम कर रही थीं। उन्हें बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों के ऑफर आ रहे थे। साल 2000 के दशक में रिमी सेन ने कई सफल फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। लेकिन अब रिमी सेन ने एक्टिंग करियर छोड़ दिया है। रिमी भले ही आज फिल्मों में एक्टिव ना हों लेकिन उनके पुराने बयान और वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं। अजय देवगन, सलमान खान जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकीं रिमी सेन ने एक बार खुद की तुलना फिल्मों में इस्तेमाल किए जाने वाले 'फर्नीचर' से कर दी थी। चलिए आपको बताते हैं रिमी सेन के उस बयान के बारे में जिसने काफी बवाल मचाया था।
रिमी सेन का शुरुआती करियर
रिमी सेन ने अपने करियर की शुरुआत बांग्ला फिल्म 'परमितार एक दिन' से की थी। इसके बाद उन्होंने 2003 में प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म ने रिमी को खास पहचान दिलाई। उनके अभिनय की सराहना हुई और धीरे-धीरे रिमी का नाम सफल अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गया। 'धूम', 'गरम मसाला', 'फिर हेरा फेरी' और 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी। उस समय हर बड़ा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रिमी सेन के साथ काम करना चाहता था।
View this post on Instagram
रिमी सेन के करियर में अचानक आई गिरावट
धीरे-धीरे रिमी के करियर में गिरावट आने लगी। एक पुराने इंटरव्यू में रिमी ने बताया था कि परिवारवाद के चलते उन्हें कई महत्वपूर्ण रोल नहीं मिले। उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं के लिए मजबूत भूमिकाओं की कमी एक और बड़ा कारण है, जिसने उनके फिल्मी करियर पर असर डाला है। रिमी सेन ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि 'मैं कॉमेडी फिल्मों में काम करके थक गई थी। वहां मेरे लिए कोई खास रोल नहीं होता था। मेरा सिर्फ फर्नीचर जैसा रोल होता था।' उनके मुताबिक 'हंगामा' और 'जॉनी गद्दार' जैसी कुछ ही फिल्मों में उन्हें अच्छी भूमिकाएं मिलीं, लेकिन बाकी में उनके पास स्क्रीन पर कुछ ज्यादा करने के लिए नहीं है।
को-एक्टर्स से कभी मदद नहीं मांगी
रिमी ने इसी इंटरव्यू में ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने कभी अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे को-एक्टर्स से मदद नहीं मांगी। उन्होंने कहा, 'मैं किसी से मदद नहीं मांग सकती। जब तक आप गिड़गिड़ाते नहीं हैं, मदद नहीं मिलती।' उनका मानना है कि लोग अक्सर अपने फायदे के लिए ही मदद करते हैं।
'बिग बॉस 9' का भी हिस्सा बनी थीं रिमी सेन
अपने फिल्मी करियर से निराश होने के बाद रिमी सेन ने टेलीविजन में भी अपनी किस्मत आजमाई लेकिन वहां भी उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। उन्होंने सलमान खान के 'बिग बॉस 9' में हिस्सा लिया और उनकी आखिरी फिल्म 'बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन' थी जो साल 2016 में आई थी।
यह भी पढ़ें: Honey Singh या Badshah, सिंगर Guru Randhawa ने किसे बताया बेहतर? वायरल हुआ जवाब