जेबा बख्तियार की बॉलीवुड में एंट्री
जेबा बख्तियार पहले से ही पाकिस्तान की एक फेमस अभिनेत्री थीं, लेकिन जब 'हेना' फिल्म में उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ, तो उन्होंने भारतीय दर्शकों के बीच भी अपनी पहचान बना ली। इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ उनकी जोड़ी को काफी सराहा गया। राज कपूर के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म के तौर पर ये प्रोजेक्ट रणधीर कपूर के निर्देशन में बना, और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली। हालांकि इस सफलता के बाद जेबा की बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं चलीं।
जेबा बख्तियार का बॉलीवुड करियर
'हेना' के बाद ज़ेबा ने कुछ और फिल्मों में काम किया, जैसे कि 'मोहब्बत की अरजू', 'स्टंटमैन' और 'जै विक्रांत' लेकिन इन फिल्मों में सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद जेबा ने पाकिस्तान लौटने का फैसला किया और वहां कई फिल्में कीं। साल 1995 में उन्होंने 'सर्गम' जैसी फिल्म में काम किया। इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखा। 2001 में उन्होंने फिल्म 'बाबू' को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया और 2014 में 'मिशन 021' बनाई।
जेबा की निजी जिंदगी में भी हलचल
जेबा बख्तियार का व्यक्तिगत जीवन भी बहुत चर्चा में रहा। उन्होंने चार बार शादी की। उनका पहला निकाह 1985 में सलमान वलियानी से हुआ था। इसके बाद 1989 में उनकी शादी बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी से हुई, लेकिन ये शादी भी एक साल में ही टूट गई। इसके बाद जेबा ने मशहूर गायक और संगीतकार आदनान सामी से शादी की जो अपने समय में एक बड़ी चर्चा का विषय था। उनका ये विवाह भी 1997 में टूट गया। इस शादी से उन्हें एक बेटा आजान सामी खान हुआ। इसके बाद जेबा ने 2009 में पाकिस्तान के राजनीतिज्ञ सोहेल खान लेघारी से शादी की, लेकिन ये शादी भी एक साल में खत्म हो गई।
जेबा बख्तियार का परिवार
जेबा बख्तियार पाकिस्तान के एक ताकतवर परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता याह्या बख्तियार एक मशहूर वकील, राजनीतिज्ञ और प्री-इंडिपेंडेंस मुस्लिम लीग के एक्टिविस्ट थे। उनका परिवार हमेशा समाज में अपनी मजबूत स्थिति रखता है।
आज जेबा पाकिस्तान में रह रही हैं और अपनी फिल्मों और निजी जीवन के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि उनका बॉलीवुड करियर काफी छोटा सा था, लेकिन उनकी शख्सियत और व्यक्तिगत जीवन की घटनाओं ने उन्हें लगातार मीडिया में बनाए रखा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में 5 बायस्ड फैसलों ने पलटी बाजी, बदल गया खेल का पूरा समीकरण!