होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Mirzapur 3 के बोनस एपिसोड की रिलीज डेट हुई रिवील, 'मुन्ना भैया' ने खुद की अनाउंसमेंट

Mirzapur 3 Bonus Episode Update: 'मिर्जापुर सीजन 3' के बोनस एपिसोड को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। ये एपिसोड कब आएगा अब उसकी रिलीज डेट को लेकर खुलासा हो चुका है। चलिए जानते हैं कब मेकर्स धमाका करने वाले हैं?
04:22 PM Aug 29, 2024 IST | Ishika Jain
Mirzapur 3 Bonus Episode Update
Advertisement

Mirzapur 3 Bonus Episode Update: 'मिर्जापुर' (Mirzapur) के फैंस के लिए गुड न्यूज है। जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था अब वो सबके सामने आ गया है। 'मिर्जापुर सीजन 3' के बोनस एपिसोड का लोग आंख मूंदकर इंतजार कर रहे हैं। अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है। सभी के मन में बस एक ही सवाल था कि ये खास बोनस एपिसोड कब आएगा? अब इसका जवाब मिल गया है। प्राइम वीडियो ने एक वीडियो जारी कर फैंस को बोनस एपिसोड की रिलीज डेट बता दी है।

Advertisement

'मिर्जापुर सीजन 3' के बोनस एपिसोड की रिलीज डेट अनाउंस

कुछ ही मिनटों पहले प्राइम वीडियो के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में सबके पसंदीदा मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma) नजर आ रहे हैं। मुन्ना भैया अपने उसी किरदार में नजर आ रहे हैं जिसके लिए उन्हें 'मिर्जापुर 3' में मिस किया गया है। वीडियो में उनका वही लुक, वही एटीट्यूड दिख रहा है जिसे देखने के लिए फैंस की आंखें तरस गई थीं। साथ ही मुन्ना भैया के दमदार डायलॉग्स और पीछे बैकग्राउंड में मिर्जापुर का म्यूजिक वीडियो में जान फूंक रहा है।

कब होगा बोनस एपिसोड का बवाल?

इस वीडियो में मुन्ना भैया कहते हैं, 'हम क्या गए पूरा बवाल ही मच गया। सुना है हमारे लॉयल फैंस बहुत मिस किए हमको! सीजन 3 में कुछ चीजें मिस किए आप। वो हम खोजकर ले आए हैं, जस्ट फॉर यू, मुन्ना त्रिपाठी के सौजन्य से, क्योंकि हम करते पहले हैं सोचते बाद में हैं।' अब ये वीडियो देखकर फैंस के दिल को सुकून मिल गया है। बता दें, इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'बवाल होने वाला है क्योंकि बोनस एपिसोड आ रहा है।' अब ये बोनस एपिसोड कब आएगा वो डेट भी जान ही लेते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 के बोनस एपिसोड को लेकर प्राइम वीडियो ने फैंस को किया टीज, कब आएंगे ‘मुन्ना भैया’?

किस दिन आएगा 'मिर्जापुर सीजन 3' का बोनस एपिसोड?

बता दें, 'मिर्जापुर सीजन 3' का मोस्ट अवेटेड बोनस एपिसोड 30 अगस्त को जारी किया जाएगा। ये तारीख अब आप अपने कैलेंडर में मार्क कर लीजिए। 30 अगस्त को सभी मिर्जापुर फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और उन्हें एक कीमती तोहफा भी मिलने वाला है। अब ये अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है और फैंस के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। अब 30 अगस्त तक फैंस की एक्साइटमेंट बरकरार रहेगी।

Open in App
Advertisement
Tags :
Mirzapur 3
Advertisement
Advertisement