Year Ender 2024: नेटफ्लिक्स से प्राइम तक पर मचा धमाल, एक के बाद एक हिट वेब सीरीज से शानदार रहा साल
Year Ender 2024: ये साल खत्म होने वाला है और इस साल एक के बाद एक धमाके ओटीटी पर देखने को मिले। 2024 ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बेहद स्पेशल रहा क्योंकि ऑडियंस को कंटेंट की कमी नहीं हुई और ओटीटी को व्यूज की। लोगों को एंटरटेन करने के लिए एक के बाद एक सीरीज की लाइन लगी रही। कभी हल्की-फुल्की कॉमेडी तो कभी मारधाड़ वाली वेब सीरीज को दर्शकों के लिए वक्त-वक्त पर स्ट्रीम किया गया। चलिए देखते हैं कौन-कौन-सी सुपरहिट वेब सीरीज इस साल रिलीज हुई हैं?
Panchayat 3
फुलेरा की पॉलिटिक्स ऑडियंस को काफी पसंद है। 2 हिट सीजन के बाद फैंस को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था। प्राइम पर 8 एपिसोड के साथ 'पंचायत 3' स्ट्रीम कर दी गई और फुलेरा में सचिव जी की वापसी से फैंस इतने इम्प्रेस हुए कि इस सीरीज को 9.0 IMDb रेटिंग हासिल हो गई।
Mirzapur 3
'मिर्जापुर' एक ऐसी सीरीज है जिसका क्रेज अलग ही लेवल पर है। हर कोई गुड्डू भैया और मुन्ना भैया का फैन है। इन दोनों के टशन पर तो पूरा देश फिदा है। वहीं, इस सीजन में मुन्ना भैया की वापसी होगी या नहीं? इस सवाल का जवाब पाने के लिए हर कोई बेताब था। ऐसे में सीरीज आते ही एक ही दिन में लोगों ने पूरा का पूरा सीजन देख डाला। इसे देखने के बाद 'मिर्जापुर 3' लोगों को अब तक की सबसे वायलेंट वेब सीरीज लगी।
Heeramandi
'हीरामंडी' के साथ संजय लीला भंसाली ने ओटीटी और वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा है। संजय लीला भंसाली ने ग्रैंड लेवल पर तवायफों की कहानी को दर्शाया है। उन्होंने अपनी सीरीज से एक ऐसी दुनिया लोगों को दिखाई जिससे शायद बहुत से लोग वाकिफ नहीं थे। इसके अलावा आजादी में इन औरतों का जो योगदान था, जिसके बारे में शायद ही कोई आपको बताएगा वो भी सीरीज के जरिए देखने को मिला है। इसके गाने, डायलॉग और वॉक तक के लोग फैन हो गए थे।
Kota Factory 3
जीतू भैया के लिए लोगों का प्यार सालों से देखने को मिल रहा है। जिस तरह से वो बच्चों को न सिर्फ IIT बल्कि लाइफ के एग्जाम की तैयारी करवा रहे हैं उससे हर कोई इंस्पायर हो रहा है। बच्चों की टेंशन और जीतू भैया की मेन्टल हेल्थ से हर कोई कनेक्ट कर सकता है। इसलिए इस सीजन को 9/10 IMDb रेटिंग मिली है।