whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mirzapur के 10 दमदार डायलॉग, तीसरा सीजन देखने से पहले याद आ जाएगा पुराना 'भौकाल'

Mirzapur Series Famous Dialogue: मिर्जापुर के पिछले दो सीजन काफी हिट हुए थे। अब इसका तीसरा सीजन रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि तीसरा सीजन रिलीज होने से पहले हम आपके लिए पिछले दोनों सीजन के दमदार डायलॉग लेकर आए हैं।
03:46 PM Jul 04, 2024 IST | Jyoti Singh
mirzapur के 10 दमदार डायलॉग  तीसरा सीजन देखने से पहले याद आ जाएगा पुराना  भौकाल
Mirzapur Famous Dialogue

Mirzapur Series Famous Dialogue: मिर्जापुर का दूसरा सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। इसके बाद से फैंस तीसरे सीजन की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। 5 जुलाई को 'मिर्जापुर 3' के एपिसोड अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं कुछ लोग ने इस सीरीज के पहले और दूसरे सीजन को देखना भी शुरू कर दिया है। खैर मिर्जापुर 3 रिलीज होने में अभी कुछ घंटे बाकी हैं। इससे पहले हम आपको इस सीरीज के 10 दमदार डायलॉग दिखाएंगे जिसे पढ़ने के बाद आपको एक बार फिर मिर्जापुर 3 का भौकाल याद आ जाएगा। जाहिर है कि ये डायलॉग इतने हिट हुए हैं कि आज भी आपको सोशल मीडिया पर इनसे जुड़े मीम्स वायरल होते हुए देखने को मिल जाएंगे।

Advertisement

यहां देखें मिर्जापुर के 10 दमदार डायलॉग

1. हिंदी फिल्मों के हीरो हैं हम.. हमें कोई नहीं मार सकता। हम अमर हैं। मुन्ना भइया का ये डायलॉग काफी फेमस हुआ था।

2. साला सब जगह की शादी में डीजे चलता है लेकिन हमारे यूपी की शादी में गोली चलती है।

Advertisement

3. गुड्डू पंडित आ गए हैं, मुरझाएंगे नहीं... अबकी बार दुश्मन हाथ लगा तो बचेगा नहीं। गुड्डू भइया का ये डायलॉग भी काफी हिट रहा था।

Advertisement

4. बाउजी पगला गए हैं। उनका दिमाग उनके घुटनों में है और उनके घुटने काम नहीं करते हैं। ये डायलॉग मुन्ना भइया ने बोला था।

5. शुरू मजबूरी में किए थे, लेकिन अब मजा आ रहा है। गुड्डू पंडित के इस डायलॉग ने बवाल मचा दिया था।

6. शादीशुदा मर्द को अपनी औरत से भय न हो तो इसका मतलब है कि शादी में कुछ गड़बड़ है।

7. जब कुर्बानी देने का टाइम आता है तो सिपाही की दी जाती है। राजा और राजकुमार जिंदा रहते हैं, गद्दी पर बैठने के लिए।

8. गद्दी पर चाहें हम बैठें या फिर मुन्ना भइया, नियम सेम ही रहेगा। कालीन भइया का ये डायलॉग भी काफी हिट हुआ था।

9. अबे पढ़ाई-लिखाई में ध्यान लगाओ, आईएएस-वाईएएस बनो। मुन्ना भइया का ये डायलॉग आज भी कई रील में सुनने को मिल जाता है।

10. आप ही का मन था ना कि आपकी बेटी मिर्जापुर पर राज करे, बड़ी ना सही छोटी करेगी। गोलू का ये डायलॉग भी काफी हिट हुआ था।

यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 की रिलीज से पहले मेकर्स ने दिया बड़ा सरप्राइज, मुन्ना भइया के फैंस को होगी खुशी!

दिव्येंदु शर्मा की एंट्री पर सस्पेंस बरकरार

जाहिर है कि मिर्जापुर के पहले और दूसरे सीजन के इन डायलॉग को सुनने के बाद आपके दिमाग में इस सीरीज से जुड़ी यादें ताजा हो गई होंगी। बता दें कि मिर्जापुर सीरीज को मिहिर देसाई और गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी जैसे किरदार नजर आए थे। पिछले दोनों सीजन में दिव्येंदु शर्मा भी नजर आए थे। हालांकि तीसरे सीजन में उनकी एंट्री पर सस्पेंस बना हुआ है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो