Mirzapur 3 का भौकाल पड़ा फीका, मुन्ना भइया को न देख उदास हुए फैंस, मिल रहे ऐसे रिएक्शन
Mirzapur 3 Twitter Review: खत्म हुआ इंतजार... फाइनली कालीन भइया (पंकज त्रिपाठी) और गुड्डू पंडित (अली फजल) की पूर्वांचल में वापसी हो चुकी है। जी हां, 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur Season 3) का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुका है। जाहिर है कि इस सीरीज का पहला सीजन साल 2018 और दूसरा सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। चार साल के लंबे इंतजार के बाद 'मिर्जापुर 3' जब अनाउंस हुई तो दर्शकों में अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिली। अब जब ये सीरीज रिलीज हो चुकी है तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दर्शकों ने सीरीज को लेकर अपने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि दर्शकों की तरफ से कालीन भइया की सीरीज को क्या-क्या रिएक्शन मिल रहे हैं?
मुन्ना भइया को न देख फैंस उदास
'मिर्जापुर 3' को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर मिल रहे दर्शकों के रिएक्शन की मानें तो लोग तीसरे सीजन को पसंद को कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि जो बात पहले और दूसरे सीजन में देखने को मिली थी वो तीसरे सीजन में नहीं है। कुछ लोगों ने 'मिर्जापुर 3' को बोरिंग तक करार दे दिया है। उनका कहना है कि इस बार कालीन भइया का भौकाल फीका पड़ता नजर आ रहा है। वहीं सीरीज में मुन्ना भइया का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। माना जा रहा था कि शायद तीसरे सीजन में मुन्ना भइया की एंट्री होगी लेकिन उन्हें न देख पाने से फैंस काफी उदास हैं।
यह भी पढ़ें: Mirzapur के 10 दमदार डायलॉग, तीसरा सीजन देखने से पहले याद आ जाएगा पुराना ‘भौकाल’
यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन
'मिर्जापुर 3' को देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'अगर आप मिर्जापुर के फैन हैं तो आपको निराश होना पड़ेगा। भौकाल नहीं बचा है। अमेजन और मिर्जापुर की मार्केटिंग टीम को बहुत ज्यादा पेड मार्केटिंग की जरूरत पड़ेगी।'
in shorts agar ap mirzapur ke fan hain to ap nirash hi honge..Mirzapur 3 is reducing the stardom of Mirzapur 1 and 2..
भोकाल नही मचा।। अमेज़न और मिर्जापुर की मार्केटिंग टीम को बहुत ज्यादा पेड मार्केटिंग की जरूरत पड़ेगी।।
Missing munna bhaiya #Mirzapur #Mirzapur pic.twitter.com/Dif7PSJaWw— Shailesh Singh (@Shaileshcsjm) July 5, 2024
दूसरे यूजर ने लिखा, ''मिर्जापुर का क्लाइमैक्स ठीक है। कालीन भइया ने शरद सहित सभी बाहुबलियों को मार दिया। गुड्डू जेल से भाग जाता है और अंतिम दृश्य अच्छा लगता है, जहां बीना की मुलाकात मकबूल से होती है..लेकिन सीरीज की पटकथा काफी धीमी है।
2/3
The climax is good, Kalin bhaiya kills all the Bahubaliuns including Sharad, Guddu escapes from jail and the end scene looks good where beena meets with maqbool.. The script writing of the series is slow, #MirzapurOnPrime#Mirzapur— Shailesh Singh (@Shaileshcsjm) July 5, 2024
Purana USP gone, MirzapurS03 Gone 💔#Mirzapur3 #MirzapurOnPrime #MirzapurS3 pic.twitter.com/NDRCH0whqq
— Anand Madhav (@Z007Anand) July 4, 2024
Finished #Mirzapur3.
And it was a Guddu Pandit show all the way.
The rapid descent into madness was portrayed superbly by @alifazal9. pic.twitter.com/abOCaW063S
— hrsh16 (@hs_1621) July 4, 2024
Was Golu really dead? There's gotta be a twist! 😱 Can't stop watching! Oh god, it's 5:05 AM and I'm still hooked on #Mirzapur3! 😂 #MirzapurOnPrime #Season3
— BMK (@budgethreads) July 4, 2024
#Mirzapur3
Munna is dead.#pudia— Akshay Kumar (@Akshay_01a) July 4, 2024
Hi @divyenndu broh
I'm a big fan of the character Munnabayya in Mirzapur 1 and 2 🥹🫶
And i miss you #Mirzapur3 🥺💔
When will you do a powerful character like this again? pic.twitter.com/lB2r10183s— Nanimen_3 (@nani33k) July 4, 2024
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद
गौरतलब है कि 'मिर्जापुर 3' में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी समेत कई मुख्य किरदार हैं। दूसरे सीजन में दिव्येंदु शर्मा का रोल खत्म कर दिया गया था। सीरीज में कुल 10 एपिसोड हैं। इस सीरीज को मिहिर देसाई और गुरमीत सिंह ने मिलकर डायरेक्ट किया है। फिलहाल 'मिर्जापुर 3' अब दर्शकों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।