Mithun Chakraborty की भीड़ ने काटी जेब, तुरंत कार्यक्रम करना पड़ा खत्म
Mithun Chakraborty Pick Pocketed Incident: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक बड़ी घटना सामने आई है। झारखंड के धनबाद में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के सपोर्ट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती के साथ बड़ी भीड़ में एक पॉकेटमार ने उनकी जेब काट ली। इस घटना के बाद तुरंत एक्टर का कार्यक्रम जल्द ही खत्म किया गया।
View this post on Instagram
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार को धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र में होने वाली विधानसभा चुनाव प्रचार गतिविधियों के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाजपा के स्टार प्रचारक और मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ हादसा हुआ।
दरअसल कलिया सॉल में आयोजित इस जनसभा में भाजपा ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को इकट्ठा किया गया था, जहां मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनकी मौजूदगी ने भारी संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया और देखते ही देखते हजारों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कोई सही व्यवस्था नहीं की गई थी और इसी का फायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने भीड़ का फायदा उठाया।
मिथुन चक्रवर्ती के लिए होने लगी धक्का-मुक्की
मिथुन चक्रवर्ती के मंच पर आते ही लोग उनकी एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे और इसी दौरान पॉकेट मारों ने भीड़ का फायदा उठाकर अभिनेता की जेब काट ली। जानकारी के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती के पर्स में जरूरी दस्तावेज और पैसे थे।
घटना के तुरंत बाद मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा के नेताओं को इस बारे में जानकारी दी। भाजपा नेताओं ने मंच से आकर लोगों से अपील की और पर्स चुराने वालों को चेतावनी दी कि पर्स तुरंत वापस किया जाए। लेकिन अफसोस की बात ये रही कि उनका पर्स वापस नहीं मिला और आखिर में मिथुन चक्रवर्ती को कार्यक्रम को जल्द खत्म करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की तरह एक और एक्टर ने ठुकराया Bigg Boss, Alice Kaushik हैं कारण!