Mouni Roy के साथ न्यू ईयर पार्टी में हादसा, कैमरे के सामने धड़ाम से गिरीं एक्ट्रेस
Mouni Roy Falls Down: बॉलीवुड से टीवी इंडस्ट्री तक सेलेब्स न्यू ईयर 2025 की पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं। नए साल के मौके पर एक्ट्रेस मौनी रॉय भी पति सूरज नांबियार और एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ पार्टी एन्जॉय करने के लिए पहुंची। हालांकि पार्टी से लौटते वक्त मौनी रॉय के साथ हादसा हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मौनी पति और अपने दोस्तों के साथ पार्टी से लौट रही होती हैं। तभी अपनी हील्स के वजह से एक्ट्रेस धड़ाम से गिर गईं। एक्ट्रेस का यह ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
पार्टी से लौटते वक्त हादसा
बता दें कि न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेट करने के लिए एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ पार्टी में पहुंची थीं। उनके साथ अन्य दोस्त भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देख सकते हैं कि मौनी रॉय अपने पति सूरज और दोस्त दिशा पाटनी के साथ पार्टी से बाहर आ रही होती हैं। जैसे ही वह गाड़ी की तरफ पहुंचती हैं तभी उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और एक्ट्रेस धड़ाम से गिर जाती हैं।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena को टॉप 2 में लाने वाले 5 चेहरे, गेम पर तो घरवाले उठा चुके सवाल
पति सूरज ने एक्ट्रेस को संभाला
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मौनी रॉय ने ब्लैक बैकलेस शॉर्ट मिडी पहना हुआ है। जैसे ही उनके साथ यह हादसा होता है तभी एक्ट्रेस के पति सूरज और दिशा पाटनी मौनी को संभालते हुए उठाते हैं। इसके बाद दोनों एक्ट्रेस को कार की तरफ ले जाते हैं। वहीं हादसे के बाद पैपराजी एक्ट्रेस को घेर लेते हैं और उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर देते हैं। मौनी रॉय अपना चेहरा छुपाते हुए सीधे कार में जाकर बैठ जाती हैं।
यूजर्स ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दीं। कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि शायद पार्टी में ड्रिंक पीने की वजह से ऐसा हुआ होगा। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने हील्स पहनी होगी जिसके कारण उनका अचानक बैलेंस बिगड़ा और वो गिर गईं।
मौनी रॉय का वर्कफ्रंट
मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म 'ब्लैकआउट' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अलावा विक्रांत मैसी भी मुख्य किरदार में थे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' में स्पेशल अपीयरेंस दिया था। जल्द ही फैंस मौनी रॉय को फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में देखेंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस की पाइपलाइन में फिल्म 'मलंग 2' भी शामिल है।