'Shah Rukh, Salman और Akshay में नहीं है शालीनता', Shaktimaan की कास्टिंग पर क्या कह गए मुकेश खन्ना?
Shaktimaan Casting: 'शक्तिमान' एक ऐसा शो है जिसने सभी 90s किड्स के दिलों में एक खास जगह आज ही बनाई हुई है। DD National पर आने वाले इस शो ने न सिर्फ लोगों को एंटरटेन किया था बल्कि समाज में रहने का एक बेहतर तरीका भी सिखाया था। इस शो ने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की मानों किस्मत ही बदल दी। आज भी लोग मुकेश खन्ना को 'शक्तिमान' के रूप में ही याद करते हैं। वहीं, हाल ही में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की वापसी का ऐलान किया था।
शक्तिमान की कास्टिंग पर मुकेश खन्ना का बड़ा दावा
वहीं, अब मुकेश खन्ना ने इस शो की कास्टिंग पर बेबाक बयान दे डाले हैं। उनका दावा है कि फिल्म इंडस्ट्री में में कोई भी ऐसा एक्टर मौजूद नहीं है जो इस भारतीय सुपरहीरो शक्तिमान के अपने आइकोनिक किरदार में फिट आ सके। आपको बता दें, जब साल 2022 में शो 'शक्तिमान' के बड़े पर्दे पर रीबूट की अनाउंसमेंट हुई थी तो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के सुपरहीरो बनने की अफवाहों से ही मुकेश खन्ना भड़क उठे थे। वहीं, अब उन्होंने इस मामले में बॉलीवुड के किंग से लेकर खिलाड़ी तक को शामिल कर लिया है।
सलमान, शाहरुख, अक्षय या अजय कोई नहीं बन सकता शक्तिमान
दरअसल, हाल ही में मुकेश खन्ना से सवाल किया गया कि इस पीढ़ी का कौन-सा एक्टर इस किरदार को निभा सकता है? तो एक्टर ने साफ कहा कि उन्हें नहीं लगता कि एक भी नाम इस किरदार के लिए सूट करता है। मुकेश खन्ना बोले, 'अगर मेरे पास कोई नाम होता तो में 2 साल पहले ही अन्नोउंस करके शो रिलीज कर चुका होता। सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार सभी अच्छे एक्टर्स हैं। ये सभी टैलेंटेड हैं, लेकिन जैसे ही वो शक्तिमान बनकर सामने आएंगे, तो आपको शाहरुख के पीछे पठान, सलमान के पीछे भाईजान, अजय के पीछे सिंघम और अक्षय के पीछे हेरा फेरी दिखाई देगी।'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम एक्ट्रेस एक बार फिर बनीं दुल्हन, बंगाली रीति-रिवाज से रचाई दूसरी शादी
शक्तिमान बनने के लिए एक्टर होना काफी नहीं
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'शालीनता किसी में नहीं आएगी। वो शक्तिमान नहीं बन सकते। मुझे कोई ऐसा शख्स चाहिए जिसकी कोई ऐसी बड़ी इमेज न बनी हो। मैं इस रोल में इसलिए फिट हुआ क्योंकि मेरी कोई इमेज नहीं थी और इसने शक्तिमान को आगे बढ़ने में मदद की। लोग कहते हैं कि मैं गलत हूं और एक अच्छा एक्टर कोई भी किरदार निभा सकता है। मैं मानता हूं कि कितना भी अच्छा एक्टर क्यों न हो, वो अलग-अलग किरदार निभा सकता है, लेकिन शक्तिमान सिर्फ एक रोल नहीं है। शक्तिमान बनने के लिए बस एक एक्टर होना काफी नहीं है, आपको इसके लिए सही चेहरे की भी जरूरत है।'