Munawar Faruqui या Ankita Lokhande नहीं, 5 कारण बताते हैं ये होंगी Bigg Boss 17 की विनर?
Bigg Boss 17 Winner: टेलीविजन के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' के फिनाले में अब बस कुछ ही वक्त रह गया है। ऐसे में फैंस को विनर का नाम जानने की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
हालांकि अगर शो के विनर की बात की जाए तो यूजर्स और दर्शक कयास लगा रहे हैं कि इस बार शो का विनर या तो मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे या फिर अभिषेक कुमार हो सकते हैं, लेकिन इनके अलावा कोई और भी है, जो 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी उठा सकता है। आइए जानते हैं हम ऐसा क्यों कह रहे हैं?
यह भी पढ़ें- क्या सच में प्रेगनेंट हैं Yami Gautam? पति के साथ स्पॉट हुई तस्वीर में पेट छुपाती नजर आईं एक्ट्रेस
Not a Shipper But still love their Bond and Friendship #MunawarFaruqui𓃵 #Manarachopra #MunAra #BBKingMunawar #AbhishekhKumar #MunawarKiJanta pic.twitter.com/H0sMDu3ySd
— 👑 aSiF rAhMaN kHaN rAzAvI ❤️👈💫 (@AsifRahmanKhan6) January 21, 2024
कौन होगा शो का विनर?
दरअसल, शो के विनर को लेकर लगातार अंकिता, मुनव्वर और अभिषेक का नाम सामने आ रहा है, लेकिन इस बार के सीजन की विनर मनारा चोपड़ा भी हो सकती हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा क्योंकि भले ही वह शो की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट रही हो, लेकिन वो अपनी रियलिटी को हमेशा स्वीकार करती हैं और मानती हैं कि वो क्या है। इसके अलावा और भी कारण हैं, जिसकी वजह से वो शो की विनर बन सकती है।
Munawar was ready,cutes.😂😂#MunawarFaruqui #BB17 #BiggBoss17 #MunAra #Manarachopra #AbhishekKumar #ankitalokhande #MunawarKiJanta #VickyJain #Munabhi pic.twitter.com/G9EmxS1V2F
— Mayyam🐼 (@browngirlll_) January 22, 2024
कैमरे के सामने नहीं डरती
भले ही मनारा शो की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट हो, लेकिन अगर उन्हें रोना भी होता है, तो वो बाकि लोगों की तरह नहीं करती और जो उन्हें फील होता है, उसे साफ जाहिर करती हैं। आज वो दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं।
The way Team A took stand for manara is cutest thing.♥️
Ayesha bhaukla gayi.😂😂#MunawarFaruqui #BB17 #BiggBoss17 #MunAra #Manarachopra #AbhishekKumar #ankitalokhande #MunawarKiJanta #VickyJain #AyeshaKhan pic.twitter.com/wvvlojwdV7— Mayyam🐼 (@browngirlll_) January 18, 2024
अपनी लड़ाई खुद लड़ी
ये तो सभी जानते हैं कि शो में मुनव्वर ने मनारा की खूब मदद की है, लेकिन जैसे ही घर में आयशा आई तो मनारा अकेली रह गई और उन्होंने खुद ही अपनी लड़ाई को जारी रखा और आगे बढ़ती गई।
Here is Unedited Clip of #AnkitaLokhande𓃵 where she is not talking Sauteli for #ManaraChopra𓆙 the Manara Fans Spreading Edited clip pic.twitter.com/nS8yYrKE9W
— Act Riders(AR) (@RidersAct) January 21, 2024
कोई गेम नहीं खेला
शो के घर में बने रहने के लिए कई कंटेस्टेंट ने तरह-तरह के फंडे अपनाए, लेकिन मनारा ने कभी किसी भी चीज का सहारा लिए बिना गेम खेला और अपना संघर्ष जारी रखा। मनारा ने बेहद शानदार तरीके से अपना गेम खेला।
What I see ❤#MunawarFaruqui #BiggBoss17 #bb17 #MunAra#MannaraChopra #Manarachopra #MunawarFaruqui𓃵 #MKJ #AnkitaLokhande #AbhishekKumar #VickyJain pic.twitter.com/UtTnBm414E
— Professor (@SyedHamzaRizvi2) January 22, 2024
कभी नहीं की चुगली
शो में भले ही मनारा ने अपने दोस्तों का दिल दुखाया हो, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने दोस्तों की चुगली नहीं की और हमेशा उनके साथ खड़ी रही। शो में भले ही मुनव्वर ने मनारा का साथ छोड़ा, लेकिन उन्होंने फिर भी मुनव्वर का साथ दिया और गेम खेला।
Bigg Boss ne to #MunAra trend karva diya 🤣🤣🤣
Dono promo sath me kar Diya #MunawarFaruqui𓃵#Manarachopra pic.twitter.com/RH5j9FMGaB— Javed Alam (@JavedAlam002) January 24, 2024
हर किसी को शो के विनर का इंतजार
इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए यूजर्स का कहना है कि मनारा शो की विनर हो सकती हैं। पहले भी आखिरी कड़ी में गेम बदला है और इस बार भी ऐसा हो सकता है। मनारा शो की विनर बनने की हकदार है, हालांकि अब वक्त ही बताएगा कि 'बिग बॉस 17' को विनर कौन होगा?