Munawar Faruqui के बेटे को क्या थी बीमारी? जिसे याद कर इमोशनल हुए 'बिग बॉस 17' विनर
Munawar Faruqui Emotional: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपने स्टैंड-अप से हमेशा लोगों को हंसाते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के कई किस्से हैं, जो लोगों की आंखें नम कर देते हैं। बिग बॉस 17 में रहते हुए मुनव्वर अपनी लाइफ में हो चुकी कई ट्रेजडी रिवील कर चुके हैं। अब एक बार फिर कॉमेडियन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा दर्दनाक किस्सा शेयर किया है, जो उनके बेटे से जुड़ा है। एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने बिग बॉस 17 के विनर ने बताया कि कैसे उनका बेटा एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गया था। उसके इलाज के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं होते थे। उन्हें कई लोगों से मदद तक मांगनी पड़ गई थी।
मुनव्वर फारूकी का छलका दर्द
मुनव्वर फारूकी हाल ही में जेनिस सिक्वेरा के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस पत्रलेखा भी मौजूद रहीं। इस दौरान मुनव्वर ने अपनी जिंदगी से जुड़ा इमोशनल किस्सा शेयर किया जिसे सुनने के बाद हर किसी की आंखें नम हो गईं। कॉमेडियन ने बताया कि उनके बेटे को एक दुर्लभ बीमारी कावासाकी हो गई थी। बता दें कि इस बीमारी में रक्त वाहिकाओं में सूजन आनी शुरू हो सकती है और हार्ट को नुकसान पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 इस मामले में चूक गई, Allu Arjun नहीं तोड़ पाए प्रभास का ये रिकॉर्ड
इलाज के लिए नहीं थे पर्याप्त पैसे
मुनव्वर फारूकी ने कहा, 'एक बात है जो मैंने आज तक किसी से शेयर नहीं की। मेरे बेटे को एक दुर्लभ बीमारी हो गई थी। उस बीमारी को कावासाकी कहते हैं। उस वक्त मेरी जेब में सिर्फ 700-800 रुपये थे।' मुनव्वर ने आगे बताया कि बेटे के इलाज के लिए तीन इंजेक्शन की जरूरत थी। प्रत्येक इंजेक्शन की कीमत 25,000 रुपये थी। उन्होंने कहा, 'सबसे परेशान अगर मैं बोलता हूं कि जिंदगी में कहीं डरा हूं तो उस वक्त डरा था।'
मुनव्वर ने आगे बताया कि आर्थिक स्थिति का सामना करते हुए भी उन्होंने डॉक्टर के सामने धैर्य बनाए रखा। उन्होंने खुद से पैसों का इंतजाम करने का वादा किया लेकिन एक वक्त आया जब वह बिल्कुल टूट गए। इसके बाद उन्हें लोगों से आर्थिक मदद लेनी पड़ी। कॉमेडियन ने बताया कि बेटे का इलाज कराने के लिए वो 75,000 रुपये लेने के लिए मुंबई सेंट्रल गए और 3 घंटे में वापस आए। उस वक्त राहत जरूर मिली लेकिन बैचेनी थी क्योंकि पैसे उनके अपने नहीं थे।
पत्रलेखा ने सुनाया इमोशनल किस्सा
मुनव्वर फारूकी ने बताया कि उस घटना के बाद उन्होंने खुद से वादा किया था कि वह फिर कभी आर्थिक संकट का सामना नहीं करेंगे। कॉमेडियन की बात सुनकर पत्रलेखा भी इमोशनल हो गईं। उन्होंने अपने पिता का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि उनके पिता को हार्ट अटैक आया था। परिवार ने उन्हें और उनकी बहन को नहीं बताया। जब वह घर पहुंची तो उन्होंने पिता को देखा तब वह इस दुनिया में नहीं थे। यह सुनकर सब इमोशनल हो गए।