whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hansika Motwani के खिलाफ भाभी ने दर्ज कराई FIR, Nancy James ने पति पर भी लगाए आरोप

Muskaan Nancy James: नैन्सी जेम्स ने अपनी ननद, पति और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नैन्सी का कहना है कि हंसिका और उनकी सास की वजह से वो अपने पति से दूर हो गई है। हालांकि, नैन्सी ने अपने पति पर भी आरोप लगाए हैं।
02:31 PM Jan 06, 2025 IST | Nancy Tomar
hansika motwani के खिलाफ भाभी ने दर्ज कराई fir  nancy james ने पति पर भी लगाए आरोप
Muskaan Nancy James

Muskaan Nancy James: अभिनेत्री हंसिका मोटवानी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। हंसिका की भाभी यानी नैन्सी जेम्स ने अपने पति, ननद और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नैन्सी ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 498 ए, 323, 504, 506 और 34 के तहत 18 दिसंबर को अबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। नैन्सी का कहना है कि हंसिका और उनकी मां ज्योति उनकी मैरिड लाइफ में बहुत दखल अंदाजी करती हैं, जिसकी वजह से उनके और उनके पति के बीच में दूरियां आ रही हैं।

Advertisement

नैन्सी ने लगाए ये आरोप?

दरअसल, टीवी एक्ट्रेस नैन्सी का कहना है कि हंसिका मोटवानी और उनकी मां यानी नैन्सी की सास उनकी शादी में बहुत ही ज्यादा दखल दे रही हैं। साथ ही नैन्सी का कहना है कि वो लोग महंगे गिफ्ट्स और पैसों की भी मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि दोनों का हाथ प्रोपर्टी की धोखाधड़ी में भी है।

Advertisement

2020 में हुई थी शादी

बता दें कि नैन्सी और हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत ने साल 2020 में शादी की थी। ईटाम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नैन्सी ने परेशान होकर इन तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।इतना ही नहीं बल्कि नैन्सी का ये भी कहना है कि उनके साथ घरेलू हिंसी भी की जा रही है, जिससे वो परेशा हैं और स्ट्रेस में हैं।

Advertisement

किस बीमारी से जूझ रही नैन्सी?

नैन्सी को स्ट्रेस की वजह से बेल्स पालसी नाम की बीमारी का भी सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि नैन्सी दो साल से अपने पति से भी अलग रह रही हैं। टीओआई से बात करते हुए नैन्सी ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पति, ननद और सास के खिलाफ केस दप्ज कराया है। इसके आगे नैन्सी ने कहा कि वो कुछ ज्यादा तो नहीं बता सकती, लेकिन उन्हें अब कानूनी मदद की जरूरत है। नैन्सी के इन आरोपों ने अब ना सिर्फ हंसिका बल्कि उनके भाई प्रशांत और मां के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है।

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 के बाद Game Changer के इवेंट में आने के बाद 2 लोगों की मौत, कैसे गई फैंस की जान?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो