Natasa Stankovic ने किसे कही दिल की बात? बोलीं- तुम आखिरी हो, तो...
Natasa Stankovic: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को अलग हुए कई महीने हो गए हैं। कुछ भी हो लेकिन नताशा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ लेटेस्ट अपडेट शेयर करती रहती हैं। नताशा के फैंस को भी उनके हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच अब एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है जिससे लोग कई कयास लगा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर नताशा ने ऐसा क्या लिखा है?
नताशा ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, नताशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि हे दिसंबर... यू आर द लास्ट वन, सो बी द बेस्ट वन। इसके साथ ही नताशा ने व्हाइट दिल का इमोजी भी शेयर किया है। नताशा की इस पोस्ट में आसमान और कुछ पेड़ भी नजर आ रहे हैं। जैसे ही सोशल मीडिया पर नताशा का ये पोस्ट सामने आया, तो लोगों ने बातें करनी शुरू कर दी।
अलेक्जेंडर एलेक्स संग आती रहती हैं नजर
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले नताशा और हार्दिक ने अपने अलग होने का ऐलान किया। सोशल मीडिया पर जैसे ही दोनों के अलग होने का पोस्ट सामने आया, तो इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई और किसी को भी भरोसा नहीं हुआ कि दोनों अलग हो रहे हैं। हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा को अक्सर उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ देखा जाता है।
View this post on Instagram
दिसंबर को लेकर किया पोस्ट
हालांकि, नताशा और अलेक्जेंडर एलेक्स के बारे में भी लोगों ने खूब बातें बनाई है। नताशा ने एक बार अपने पोस्ट में ये साफ भी किया था कि वो दोनों अच्छे दोस्त हैं, लेकिन यूजर्स हैं कि मानते ही नहीं और दोनों को लेकर कुछ ना कुछ कहते ही रहते हैं। अब नताशा का ये दिसंबर पोस्ट भी कुछ ऐसे ही चर्चा में बना हुआ है, लोगों को लग रह है कि शायद एक्ट्रेस कोई और इशारा कर रही है।
लोग लगा रहे कयास
अब नताशा ने ये पोस्ट क्यों शेयर किया है, ये तो वो खुद ही जानती हैं, लेकिन लोग इसके बारे में तरह-तरह की बातें जरूर कर रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों नताशा अकेली हैं, तो जाहिर है कि उनका एक हल्का-सा इशारा लोगों में चर्चा का विषय बन सकता है।
यह भी पढ़ें- Nayanthara के पति Vignesh Shivan ने क्यों Deactivate किया एक्स अकाउंट? आखिर क्या है वजह?