Netflix पर भारत में आज सबसे ज्यादा देखी जा रही ये फिल्में, Akshay Kumar की 17 साल पुरानी फिल्म भी शामिल
Netflix Top 5 Trending Movies in India: जहां सिनेमाघरों में इन दिनों कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' धमाल मचा रही है, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी कई फिल्में ब्लॉक बस्टर हिट साबित हो रही हैं जो हाल फिलहाल में रिलीज हुई है। फिर चाहे वो काजोल-कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती' हो या फिर अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में', कई फिल्में टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी भी फिल्म है जो आज से करीब 17 साल पहले आई थी लेकिन इन दिनों भारत में वो सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तीसरी फिल्म बनी हुई है। आखिर कौन सी है वो फिल्म और नेटफ्लिक्स की टॉप 5 ट्रेंडिग फिल्में कौन-सी हैं, चलिए आपको बताते हैं।
'दो पत्ती' (Do Patti)
नेटफ्लिक्स पर पिछले महीने के आखिर में काजोल-कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती' ने दस्तक दी है और इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ये फिल्म इस वक्त भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
'मियाझागन' (Meiyazhagan)
25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तमिल की फिल्म तो इस वक्त भारत में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। कार्थी स्टारर इस फिल्म को तेलुगु में भी सत्यम सुंदरम के नाम से रिलीज किया गया था।
'भूल भुलैया' (Bhool Bhulaiyaa)
अक्षय कुमार की साल 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' भी इस समय भारत में टॉप 5 फिल्मों में ट्रेंड कर रही है। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के थिएटर्स में रिलीज होते ही लोगों में इसी फ्रेंचाइजी की सबसे पहली फिल्म को देखने की जिज्ञासा भी पैदा हो गई, जिसकी वजह से ये फिल्म भी ट्रेंड करने लगी है।
'टाइम कट' (Time Cut)
नेटफ्लिक्स पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही इस फिल्म की कहानी में एक्ट्रेस मैडिसन बेली (Madison Bailey) टाइम में ट्रैवल करती हैं ताकि वो अपनी बहन के कातिलों का पता लगा सकें।
'खेल खेल में' (Khel Khel Mein)
पांचवे नंबर पर पिछले महीने अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और फरदीन खान की आई फिल्म खेल-खेल में ट्रेंड हो रही है। इस फिल्म को थिएटर्स में ज्यादा लोगों ने नहीं देखा था, जिसका कहीं ना कहीं फायदा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को मिला।
यह भी पढ़ें: एक्टर Nitin Chauhaan कौन? जिनकी सुसाइड मिस्ट्री ने उलझा दिया, जानिए कितनी थी नेट वर्थ?