'चुप रहो!', Nimrat Kaur को पैप्स की इस हरकत पर आया गुस्सा, Aishwarya Rai के फैंस ने जमकर किए कमेंट
Nimrat Kaur Silenced Paps Outside Gurudwara at Guru Purab: आज 15 नवंबर को देशभर में गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है और इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर ने भी मुंबई के गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर माथा टेका। हर साल की तरह इस बार भी निमरत कौर ने गुरु नानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारा में कड़ा प्रसाद चढ़ाया और बाहर आकर पैप्स को भी बांटा। एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ लिंकअप रूमर्स को लेकर इन दिनों निमरत कौर पहले से ही काफी सुर्खियों में बनीं हुई हैं। गुरुद्वारे पहुंचीं निमरत को पैप्स की एक हरकत पर काफी गुस्सा आ गया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें चुप रहने के लिए कह दिया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
निमरत कौर ने चुप रहने के लिए कहा
गुरुद्वारा के बाहर निमरत कौर जब स्पॉट हुईं तो पैप्स ने उन्हें पोज देने के लिए कहा जिसपर एक्ट्रेस ने कहा कि वो प्रसाद लेकर फिर से बाहर आ रही हैं। वहीं इसके बाद निमरत गुरुद्वारे की तरफ लगातार आगे बढ़ती रहती हैं। इतने में पैप्स निमरत-निमरत चिल्लाते रहते हैं और ये देख निमरत को सही नहीं लगता। वो तुरंत पैप्स को उंगली दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहती हैं। इसके बाद निमरत कहती हैं कि पहले मैं माथा टेक कर आती हूं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस वीडियो को 'विरल भयानी' के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।
निमरत के वीडियो पर तेजी से आए कमेंट्स
निमरत कौर के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर होते ही ये तेजी से वायरल होने लगा। कई लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए उल्टा निमरत को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया निमरत का ये वीडियो कुछ लोगों को उतना पसंद नहीं आया। हाल के दिनों में अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर जो अफवाहें तेजी से उड़ रही हैं, उनके कारण भी निमरत को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
कुछ लोग ये भी कहते नजर आए कि जब तक निमरत की फिल्में और प्रोजेक्ट्स नहीं थे, तब तक उन्हें कोई नहीं जानता था, लेकिन अब जब से वो अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच की अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं, तब से सबकी नजरें उन पर हैं।
निमरत कौर का फिल्मी सफर
फिल्म 'दसवीं' में अभिषेक बच्चन के साथ निमरत की भूमिका को दर्शकों ने बहुत सराहा था। इसके अलावा उन्हें फिल्म 'द लंचबॉक्स' में भी शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। निमरत कौर के करियर में एक और बड़ा माइलस्टोन तब आया था जब उन्होंने अमेरिकी टीवी सीरीज 'होमलैंड और वेवार्ड पाइंस' में काम किया था, जिससे वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचानी जाने लगीं। इसके अलावा 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों में भी उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘ये है खेसारी के डाउनफॉल का कारण’, जिम में Khesari Lal Yadav के अश्लील वीडियो पर लोगों का खौला खून