होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सपा सांसद के घर का बिजली बिल BPL परिवार से भी कम, चोरी के आरोपों पर क्या बोले बर्क

UP News: संभल से सपा सांसद जिया उर्रहमान बर्क के बिजली का बिल किसी बीपीएल परिवार के बिल से भी कम आया है। ऐसे में इस कारनामे से बिजली विभाग के कर्मचारी भी हैरान है।
01:43 PM Dec 18, 2024 IST | Rakesh Choudhary
Zia UrRahman Burke
Advertisement

Zia Urrahman Burke Electricity Bill: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के समय हुए बवाल के बाद चर्चा में आए सपा सांसद जिया उर्ररहमान बर्क को लेकर एक और खुलासा हुआ है। यह खुलासा बिजली बिल से जुड़ा है। दरअसल बिजली विभाग ने मंगलवार को उनके घर लगे बिजली के मीटर बदल दिए। बिजली चोरी के आरोपों पर सांसद ने कहा मैं सारे बिजली के बिल जमा करता हूं। अगर मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी तो मैं इसका जवाब दूंगा। बता दें उनके घर के बिजली का बिल बीपीएल परिवारों के बिल से कम आता है। वहीं बर्क के दादा के घर का बिल भी उनके घर से ज्यादा आया है।

Advertisement

बिजली विभाग के कर्मचारियों की मानें तो सांसद के घर के बिजली का बिल 3 हजार 638 रुपये आया है। हालांकि उनका मीटर शून्य दिखा रहा है, अब सवाल है कि बिजली का इस्तेमाल हुआ तो मीटर शून्य कैसे है? सपा सांसद बर्क के घर 3 मीटर हैं। 1 मीटर उनके दादा शफीकुर्ररहमान के नाम पर, 1 मीटर एसपी सांसद जियाउर्ररहमान के नाम पर और एक मीटर में एक समय पर शून्य यूनिट दिखा रहा है।

ये भी पढ़ेंः ‘संभल में नहीं मिला कोई मंदिर’, राम गोपाल वर्मा के बाद यूपी सपा अध्यक्ष के बयान पर क्यों हुआ विवाद?

4 मस्जिदों में अवैध कनेक्शन मिले

फिलहाल बिजली विभाग इसकी जांच में जुटा है। मंगलवार को जिया उर्ररहमान के घर लगे मीटर की जांच हुई। संभल सांसद के घर 2,3 और 4 किलोवाट के मीटर लगे थे। सांसद के घर मंगलवार को बिजली विभाग ने पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए। बता दें कि संभल में शनिवार से अवैध बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन एक्शन ले रहा है। बिजली विभाग और प्रशासन की टीमें खग्गू सराय, सरायतरीन और दीपा सराय इलाकों में छापेमारी कर चुका है। शनिवार को दीपा सराय में 4 मस्जिदों में अवैध कनेक्शन मिले थे। जिसमें 1 करोड़ 25 लाख की बिजली चोरी का खुलासा हुआ।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सपा सांसद बर्क के घर बिजली विभाग की रेड, पुलिस की मौजूदगी में उखाड़ डाले मीटर; जानें मामला

Open in App
Advertisement
Tags :
sambhal newsUP NewsZiaur Rahman Barq
Advertisement
Advertisement