Pushpa 2 के प्रीमियर में भगदड़ से हुई मौत पर सरकार सख्त, सुनाया ये फरमान
Pushpa 2: The Rule: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बीते दिन यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी और पहले ही दिन खूब नोट छापे। साथ ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। एक तरफ फिल्म अंधाधुन कमाई कर रही है, तो दूसरी ओर तेलंगाना सरकार ने फिल्मों के प्रीमियर को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।
राज्य सरकार सख्त
दरअसल, मसला ये है कि हाल ही में 'पुष्पा 2' का प्रीमियर था। इस दौरान संध्या थिएटर में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद ये मामला बेहद गरम हो गया और इसमें अल्लू अर्जुन और थिएटर के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ। वहीं, अब इस मामले को देखते हुए राज्य सरकार सख्त हो गई है और तेलंगाना सरकार ने फिल्मों के प्रीमियर पर बड़ा फैसला लिया है।
फिल्मों के प्रीमियर को लेकर बड़ा फैसला
इस मामले को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने ऐलान किया है कि अब से राज्य में फिल्मों के प्रीमियर नहीं होंगे। जी हां, राज्य सरकार ने फिल्मों के प्रीमियर पर रोक लगा दी है। इस फैसला का ऐलान करते हुए तेलंगाना के सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने कहा कि अब हम तेलंगाना में किसी भी बेनिफिट शो के लिए परमिशन नहीं देंगे। फिल्म इंडस्ट्री को विनियमित करने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए यह बेहद जरूरी है।
इंडस्ट्री से जुड़े लोग टेंशन में
जैसे ही सरकार का ये फैसला लोगों ने सुना, तो इस पर मिला-जुला रिएक्शन दिया। लोगों ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए इसका समर्थन किया। हालांकि, इस फैसले से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और फैंस ने पॉपुलर फिल्मों के प्रचार पर रोक लगने के प्रभाव को लेकर चिंता भी जाहिर की है। बता दें कि तेलंगाना सरकार का ये फैसला 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में हुई भगदड़ के दो दिन बाद आया है।
क्या होता है बेनिफिट शो?
बेनिफिट शो या प्रीमियर शो की बात करें तो ये किसी भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होती है, जो फिल्म रिलीज का जश्न मनाने के लिए आयोजित की जाती है। इसमें कई बार स्टार्स भी जाते हैं, जैसे इस बार अल्लू अर्जुन गए थे। अक्सर ऐसा होता है कि स्टार्स फैंस को सरप्राइज देने के लिए थिएटर जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Salman Khan को थप्पड़ मारने से पहले डर गई ये एक्ट्रेस, घबराहट से कांपने लगी थीं हसीना