पलंग तोड़ से चरमसुख तक... जिसकी वेब सीरीज युवाओं में मशहूर, उस एक्ट्रेस की अचानक मौत पर उठे सवाल
Noor Malabika Das Adult Web Series: कई एडल्ट वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकीं 37 साल की एक्ट्रेस और मॉडल नूर मालाबिका दास की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है। एक्ट्रेस मुंबई के लोखंडवाला इलाके में स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाई गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूर मालाबिका ने फ्लैट में पंखे से लटककर फांसी लगा ली थी। उनकी मौत का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को उनके घर से दुर्गंध आनी शुरू हो गई। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सड़ी-गली अवस्था में एक्ट्रेस के शव को उनके घर से बरामद किया और आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस की अचानक मौत पर कई सवाल भी उठने लगे हैं।
एडल्ट वेब सीरीज से बटोरी चर्चा
बता दें कि असम की रहने वालीं नूर मालाबिका दास बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ वेब सीरीज 'द ट्रायल' में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने ULLU ऐप पर कई एडल्ट सीरीज में काम किया है, जिसमें तीखी चटनी, जघन्या उपाय, चरम सुख, देखी-अनदेखी, वॉकमैन, सिसकियां, पलंग तोड़ और बैकरोड हलचल जैसी कई सीरीज हैं, जो खासतौर पर युवाओं में मशहूर हैं। आलम ये है कि लोग आज भी इन वेब सीरीज को चोरी-छिपे देखते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘चरमसुख’ एक्ट्रेस की 37 की उम्र में मौत, फ्लैट में लगाई थी फांसी, पुलिस को मिली सड़ी-गली लाश
नूरी मालाबिका दास की मौत पर सवाल
उधर, नूर मालाबिका दास की मौत की खबर जब से आई है, उसके बाद से लोगों के मन में उनकी अचानक हुई मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने अब तक की गई जांच-पड़ताल में एक्ट्रेस की मौत की वजह सुसाइड बताई है। वहीं जांच के दौरान नूर के पास से उनका मोबाइल फोन, दवाईयां और एक डायरी भी बरामद हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूर मालाबिका दो हफ्ते पहले ही अपने घर से मुंबई लौटी थीं। ऐसे में उनका अचानक सुसाइड करना किसी को रास नहीं आ रहा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
परिवार ने शव लेने से किया था इंकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने नूर मालाबिका दास की मौत के बाद उनके परिवार से संपर्क किया लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस के शव को लेने से साफ मना कर दिया। ये बात भी लोगों के मन में शक पैदा कर रही है। पुलिस ने शुरुआती जांच में भले ही इस सुसाइड करार दिया हो लेकिन ये वाकई सुसाइड है या मर्डर इसकी जांच की जा रही है। उधर, एक्ट्रेस की मौत पर उनके दोस्त आलोक नाथ पाठक ने शोक जताया है।
यह भी पढ़ें: Govinda की एक्ट्रेस पर क्यों लगा धोखाधड़ी का आरोप? क्या एक्ट्रेस को जाना होगा जेल!