whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Oscar विनर फिल्ममेकर Roger Corman का निधन, कई हॉलीवुड सुपरस्टार्स को फिल्मों में दिया था ब्रेक

Oscar Winner Filmmaker Roger Corman Passes Away: हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर जेम्स कैमरून, रॉन हॉवर्ड और कई लीजेंड एक्टर्स को ब्रेक दे चुके लीजेंडरी फिल्ममेकर रोजर कॉर्मन का निधन हो गया है। उन्होंने 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
05:52 PM May 12, 2024 IST | Jyoti Singh
oscar विनर फिल्ममेकर roger corman का निधन  कई हॉलीवुड सुपरस्टार्स को फिल्मों में दिया था ब्रेक
Filmmaker Roger Corman Passes Away.

Oscar Winner Filmmaker Roger Corman Passes Away: हॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में बना चुके मशहूर लीजेंडरी फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर रोजर कॉर्मन को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है। उन्होंने 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्ममेकर के निधन की जानकारी उनकी बेटी कैथरीन कॉर्मन ने दी। एक बयान के जरिए कैथरीन ने कहा कि उनके पिता रोजर कॉर्मन का गुरुवार 9 मई को निधन हो गया है। उन्होंने अपने कैलिफोर्निया के सांता मोनिका स्थित घर पर परिवार के बीच अंतिम सांस ली है। बता दें कि फिल्ममेकर ने अपने पूरे करियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाई और कई हॉलीवुड सुपरस्टार्स को अपनी फिल्मों में ब्रेक दिया था।

Advertisement

बेटी ने कही भावुक करने वाली बात

रोजर कॉर्मन की बेटी कैथरीन कॉर्मन ने अपने बयान में कहा, 'मेरे पिता काफी उदार दिल वाले इंसान थे। उनके दयालु स्वभाव के लिए लोग उन्हें सम्मान देते थे। जो लोग उन्हें जानते हैं उन्हें ये अच्छी तरह से पता होगा।' बता दें कि रोजर कॉर्मन के निधन से उनके फैंस भी काफी दुखी हैं। वहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक के बादल छा गए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पॉपुलर एक्ट्रेस Pavithra Jayaram की सड़क हादसे में मौत, शोक में डूबी TV इंडस्ट्री

बनाई थीं कई सुपरहिट फिल्में

डेट्रॉइट के रहने वाले फिल्ममेकर रोजर कॉर्मन को फिल्म इंडस्ट्री में बी-मूवी के नाम से पहचाना जाता था। साल 1940 में अपने करियर की शुरुआत में वो परिवार के साथ कैलिफोर्निया जाकर बस गए थे। अपने करियर में उन्होंने बकेट ऑफ ब्लड, ब्लैक स्कॉर्पियन, ब्लडी मामा जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाई थीं। साथ ही जेम्स कैमरून, रॉन हॉवर्ड और मार्टिन स्कोर्सेसे जैसे मशहूर फिल्ममेकर को ब्रेक दिया था।

Advertisement

ऑस्कर से हो चुके थे सम्मानित

फिल्ममेकर रोजर कॉर्मन ने फिल्मों में अपनी बेहतरीन पहचान बनाई थी। साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध में अपनी सेवा दी थी। दरअसल, रोजर की खासियत थी कि वो फिल्में बहुत ही कम बजट में बनाते थे। साल 2009 में उन्हें मानद अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा King Of The Bs के लिए उन्हें ऑस्कर से सम्मानित किया गया था। इतने बेहतरीन फिल्ममेकर का जाना हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

Tags- Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो