whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Oscars 2023: जूनियर एनटीआर ने 'नाटू नाटू' की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा- 'ये भारत की जीत है'

11:40 AM Mar 13, 2023 IST | Nancy Tomar
oscars 2023  जूनियर एनटीआर ने  नाटू नाटू  की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा   ये भारत की जीत है
Oscars 2023 jr ntr on natu natu

Oscars 2023: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत ने इतिहास रच दिया है। एसएस राजमौली की ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए Oscars अवॉर्ड मिला है।

Advertisement

अवॉर्ड नाइट में स्टेज पर 'नाटू नाटू' के सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने लाइव परफॉर्मेंस दी और इस दौरान स्टेज पर जबरदस्त डांस भी हुआ।

'नाटू नाटू' को मिला स्टैंडिंग ओविएशन

स्टेडियम में मौजूद सभी लोग 'नाटू नाटू' की धुन पर थिरकते नजर आए और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला। इस खास पल का वीडियो भी अब वायरल हो रहहा है, जिसमें पूरा स्टेडियम झूमता नजर आ रहा है। इसके साथ ही इस ऐतिहासिक कामयाबी पर फिल्म आरआरआर के अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपनी खुशी जाहिर की है।

Advertisement

जूनियर एनटीआर ने जताई खुशी

जूनियर एनटीआर ने कहा कि 'मुझे अभी अपनी खुशी को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं। यह सिर्फ आरआरआर की जीत नहीं है बल्कि एक देश के तौर पर भारत की जीत है। मेरा मानना है कि यह अभी शुरुआत है, हमें दिखा रहा है कि भारतीय सिनेमा कितनी दूर जा सकता है।

Advertisement

कीरावनी गुरु और चंद्रबोस गुरु को बधाई, निश्चित रूप से यह राजामौली नामक एक मास्टर कहानीकार और दर्शकों के बिना संभव नहीं होता, जिन्होंने हमें पूरे प्यार से नहलाया होता। मैं 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम को आज उनकी जीत पर बधाई देना चाहता हूं, जो भारत में एक और ऑस्कर लेकर आई है।'

ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत ने रचा इतिहास

बता दें कि 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत ने इतिहास रचते हुए ‘नाटू-नाटू’ के अलावा फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड जीता है। फिल्म की प्रॉड्यूसर गुनीत मोंगा हैं।

इस शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने ‘हॉल आउट’, ‘हाउ डू यू मेज़र ए ईयर?’, ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट’ और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट’ को पछाड़कर अवॉर्ड अपने नाम किया। साथ ही फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में दो अनाथ बच्चे हाथियों को गोद लेता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो