whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

OTT Release: द ग्रेट इंडियन कपिल शो से थंगलान तक, ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये 5 फिल्में-सीरीज

OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनके जरिए आप अपने इस हफ्ते को शानदार बना सकते हैं।
11:16 AM Sep 16, 2024 IST | Jyoti Singh
ott release  द ग्रेट इंडियन कपिल शो से थंगलान तक  ओटीटी पर रिलीज हो रहीं ये 5 फिल्में सीरीज
OTT Release This Week.

OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जिनका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से होता है। सितंबर के पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। खुशी की बात ये है कि इस हफ्ते आपको हंसी से लोटपोट करने के लिए कपिल शर्मा दोबारा अपनी पूरी पलटन के साथ लौट रहे हैं। उनका शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है।

Advertisement

वहीं दूसरी ओर साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम भी अपनी चर्चित फिल्म 'थंगलान' लेकर आ रहे हैं। तो देर किस बात की चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते आप घर बैठकर किन-किन फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं?

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन के साथ लौट रहे हैं। शनिवार को इस शो का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें इस बार आलिया भट्ट, सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर,  जाह्नवी कपूर और सूर्यकुमार जैसे कई स्टार्स दिखाई देंगे। ये शो 21 सितंबर से रात 8 बजे हर शनिवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Advertisement

The Great Indian Kapil Show Official Trailer | Kapil Sharma | 30 March, Saturdays 8pm | Netflix

Advertisement

थलेवट्टम पालम

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर इस सीरीज को अब तमिल भाषा में बनाया गया है। तमिल रीमेक इस सीरीज में सचिव जी का किरदार अभिषेक कुमार निभाते हुए दिखाई देंगे। ये सीरीज 20 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

Thalaivettiyan Palayam is Prime Video's new comedy web series

लाल सलाम

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। जिन लोगों ने सिनेमाघर में इसे न देखने की चूक की दी थी, उन्हें इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। अब 'लाल सलाम' 20 सितंबर को सन एनएक्सटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

Lal Salaam (2024) - Movie | Reviews, Cast & Release Date - BookMyShow

ए वेरी रॉयल स्कैंडल

एमिली मेइतली की कहानी को बयां करती सीरीज 'ए वेरी रॉयल स्कैंडल' आज से अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है। इस सीरीज में एमिली मेइतली ने प्रिंस एंड्रयू का इंटरव्यू किया था।

First look: A Very Royal Scandal - Televisual

जो तेरा है वो मेरा है

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल की फिल्म 'जो तेरा है वो मेरा है' जियो सिनेमा पर 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में उनके अलावा फैसल मलिक, सोनाली कुलकर्णी और सोनाली सैगल दिखाई देंगी। इस फिल्म के जरिए परेश रावल आपको फिर हंसाते हुए दिखाई देंगे।

Paresh Rawal Excited To Be Part Of Movie Jo Tera Hain Woh Mera Hain Shared Experiences - Amar Ujala Hindi News Live - Paresh Rawal:'जो तेरा है वो मेरा है' का हिस्सा

थंगलान

साउथ के सुपरस्टार चियान विक्रम की फिल्म 'थंगलान' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को आप घर बैठकर ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं। 'थंगलान' 20 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

Chiyaan Vikram Movie Thangalaan First Glimpse Released On His Birthday Release Date Shall Be Announced Soon - Amar Ujala Hindi News Live - Thangalaan:विक्रम के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला तोहफा, सामने

यह भी पढ़ें: कभी शूटिंग सेट तो कभी घर में यौन उत्पीड़न, मशहूर कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर FIR दर्ज

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो